Grey Hair Treatment: उम्र से पहले ही होने लगे हैं बाल सफेद? काला करने के लिए आजमाएं ये 5 नेचुरल तरीके
Grey Hair Treatment: उम्र से पहले ही होने लगे हैं बाल सफेद? काला करने के लिए आजमाएं ये 5 नेचुरल तरीके
Authored By: Pooja Attri
Published On: Sunday, March 2, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
Grey Hair Treatment: अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीकों से भी बालों को काला कर सकते हैं. यह तरीके न सिर्फ सुरक्षित होते हैं, बल्कि बेहद असरदार भी होते हैं. आइए जानते हैं बालों को काला करने के 5 नेचुरल तरीके.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, March 3, 2025
Grey Hair Treatment: कम उम्र में सफेद बाल होने की समस्या आजकल बेहद आम हो चुकी है. इसकी सबसे बड़ी वजहें खराब लाइफस्टाइल, खानपान और स्ट्रेस हैं. हालांकि, मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो बालों को जड़ से काला करने का दावा करते हैं. लेकिन इनमें हाई केमिकल होते हैं, जिससे बाल और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीकों (Remedies for Grey Hair) से भी बालों को काला कर सकते हैं. यह तरीके न सिर्फ सुरक्षित होते हैं, बल्कि बेहद असरदार भी होते हैं. आज हम आपके लिए (Ways To Make Hair Black Naturally) बालों को काला करने के 5 नेचुरल तरीके लेकर आए हैं.
नारियल तेल और आंवला
आंवला में विटामिन सी जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जिससे बालों को काला करने में मदद मिलती है. अगर आप नारियल तेल में आंवले का पाउडर मिलाकर गर्म करते हैं और इसे ठंडा होने पर बालों की जड़ों में लगाते हैं, फिर 1 से 2 घंटों बाद माइल्ड शैंपू से वॉश कर लेते हैं तो इससे सफेद बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है. इस नुस्खे के नियमित उपयोग से सफेद बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगेंगे.
कॉफी पाउडर और मेहंदी
मेहंदी से भी बालों को काला किया जा सकता है. बालों को नेचुरल कलर देने वाली मेहंदी में अगर कॉफी पाउडर मिलाकर लगाया जाए तो इससे ब्लैक और शाइनी हेयर पाए जा सकते हैं. इसके लिए मेहंदी और कॉफी के पाउडर को पानी की मदद से पेस्ट में तैयार कर लें. अब इसे बालों में 2 से 3 घंटों तक लगाएं और फिर धो लें. इससे बाल काले तो होंगे ही, साथ इन्हें मजबूती भी प्रदान होगी.
भृंगराज ऑयल
भृंगराज को आयुर्वेद में एक जड़ी-बूटी समान माना गया है. इससे बालों को काला करने के साथ ही हेल्दी बनाने में भी मदद मिलती है. भृंगराज तेल को अगर नियमित तौर पर बालों की जड़ों में लगाया जाए तो इससे सफेद बालों को काला करने के साथ ही हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाया जा सकता है. लेकिन तेल को रातभर लगाकर रखें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें.
ब्लैक टी
ब्लैक टी में टैनिन नामक तत्व मौजूद होता है, जिससे सफेद बालों को काला किया जा सकता है. इसके लिए 2 से 3 चम्मच चाय को लेकर पानी में उबाल लें और फिर ठंडा होने के बाद इससे बालों को धोएं या 1 घंटे बालों में लगाकर धो लें. ऐसे करने से बाल काले और चमकदार दिखने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Rice Water For Hair Health: चावल के पानी से करें स्कैल्प की मसाज, लंबे घने और मजबूत बालों की चाहत होगी पूरी!
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।