Jalgaon Train Accident: सफर पर थी जिंदगी, जमीन पर पांव रखते ही हो गई अनहोनी; चायवाले की ‘गलती’ से गईं 13 जानें

Jalgaon Train Accident: सफर पर थी जिंदगी, जमीन पर पांव रखते ही हो गई अनहोनी; चायवाले की ‘गलती’ से गईं 13 जानें

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, January 23, 2025

Updated On: Thursday, January 23, 2025

Jalgaon Train Accident: सफर पर थी जिंदगी, जमीन पर पांव रखते ही हो गई अनहोनी; चायवाले की 'गलती' से गईं 13 जानें
Jalgaon Train Accident: सफर पर थी जिंदगी, जमीन पर पांव रखते ही हो गई अनहोनी; चायवाले की 'गलती' से गईं 13 जानें

Jalgaon Train Accident : मानवीय चूक के चलते लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार लोगों ने अपनी जान गंवा दी. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Thursday, January 23, 2025

Jalgaon Train Accident : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे (Jalgaon Train Accident) ने अब तक 13 लोगों की जान ले ली है. कई लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं, इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में रेलवे प्रशासन की कोई गलती नहीं है, बल्कि मानवीय चूक ने 13 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. मिली जानकारी के अनुसार, चाय बेचने वाले शख्स ने बताया कि ट्रेन में से धुआं निकल रहा है. इसके बाद देखते-देखते ट्रेन से उतरकर यात्री दूसरी पटरी पर खड़े हो गए. चंद मिनट बाद पटरी पर खड़े लोग तेज रफ्तार बेंगलुरू से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते पटरी पर लाशें बिखर गईं और घायलों की चीख-पुकार ने माहौल को गमगीन बना दिया. अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हैं.

चेन खींचकर रोकी थी ट्रेन

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 5 बजे ट्रेन में चाय बेचने आए व्यक्ति ने यात्रियों को बताया कि ट्रेन में आग लग गई है. इतना सुनते ही यात्री घबरा गए. इस बीच एक यात्री ने चेन पूलिंग कर दी. कुछ देर बाद ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतर आए और अन्य पटरी पर खड़ हो गए. इन यात्रियों की संख्या 50 के आसपास बताई जा रही है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि ट्रेन में आग की अफवाह फैलते ही पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन से कूद गए और दूसरी पटरी पर आ रही हाई स्पीट ट्रेन कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. वहीं, घबराए कुछ यात्री दरवाजे से उतरकर नीचे खड़े हो गए थे और मौत की आगोश में समा गए.

अफवाह के चलते की थी चेन पूलिंग

मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रेन हादसा मुंबई से 400 किलोमीटर से ज्यादा दूर पचोरा के पास माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुआ, जो जलगांव जिले में पड़ता है. यहां पर शाम करीब पांच बजे आग लगने की अफवाह के कारण एक यात्री ने चेन खींच दी. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला (Swapnil Neela, Chief Spokesperson, Central Railway) का ट्रेन हादसे को लेकर कहना है कि आग लगने की अफवाह के बाद पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरू से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

जामिंग के चलते निकला था धुआं

प्राथमिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक सामान्य कोच में ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जामिंग) के चलते पहले चिंगारी निकली फिर धुआं भी नजर आया. इससे कुछ यात्री घबरा गए. इनमें से एक ने चेन खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए. यह महज इत्तेफाक था कि उसी दौरान दूसरी पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसकी चपेट में लोग आ गए.

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: साल के अंतिम दिन मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने क्यों मांगी माफ़ी

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें