उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की खरी-खरी, किसान का बेटा हूं झुकूंगा नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की खरी-खरी, किसान का बेटा हूं झुकूंगा नहीं

Authored By: सतीश झा

Published On: Friday, December 13, 2024

Last Updated On: Friday, December 13, 2024

Vice President Jagdeep Dhankhar
Vice President Jagdeep Dhankhar

अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जारी विवाद के बीच शुक्रवार को राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस नोकझोंक से संसद के ऊपरी सदन में हंगामा मच गया।

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Friday, December 13, 2024

विपक्षी सांसदों के साथ बहस करते हुए, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, “मैं देश के लिए मर जाऊंगा।” उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और अन्य कांग्रेस सांसदों से हाथ जोड़ते हुए कहा, “मैं एक किसान का बेटा हूं। मैंने बहुत सहा है। संसद में आपका केवल यही मुद्दा है कि एक किसान का बेटा यहां उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर क्यों बैठा है। बोलने से पहले सोचें।” धनखड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी भी हालत में “कमजोर नहीं पड़ेंगे।”

मैं तो किसान मजदूर का बेटा हूं : खरगे

इस पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा, “मैं भी किसान का बेटा हूं और मैंने आपसे अधिक चुनौतियों का सामना किया है।” खड़गे ने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति सदन में कांग्रेस और उसके नेताओं का “अपमान” कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम यहां आपकी प्रशंसा सुनने नहीं आये हैं, हम चर्चा करने आये हैं।”  खरगे ने कहा, “आप (भाजपा) सदस्यों को दूसरे दलों के सदस्यों के खिलाफ बोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं…हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं, हम यहां चर्चा करने आए हैं

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें