औरंगजेब के मुद्दे पर यूं गरमा गई UP की सियासत
औरंगजेब के मुद्दे पर यूं गरमा गई UP की सियासत
Authored By: सतीश झा
Published On: Wednesday, March 5, 2025
Updated On: Wednesday, March 5, 2025
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मुगल शासक औरंगजेब को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है. भाजपा (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच इस मुद्दे पर तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है. योगी सरकार के मंत्री और सपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा नेताओं ने सपा पर मुगल शासकों की मानसिकता का समर्थन करने का आरोप लगाया, जबकि समाजवादी पार्टी ने इसे धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश बताया.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Wednesday, March 5, 2025
Aurangzeb controversy: महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) को निलंबित किए जाने के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान को लेकर विवाद गहराने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन पर कार्रवाई की. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज हमारे आराध्य हैं. यदि कोई उनके बारे में आपत्तिजनक बातें कहता है, तो उसे निलंबित किया जाना चाहिए. यही हमारी मांग है.”
इस निलंबन के खिलाफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया. उन्होंने लिखा, “निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा? हमारे विधायक हों या सांसद, उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है. कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है.”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस बहस में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग औरंगजेब को महान बताते हैं, वे भारत की संस्कृति और परंपरा के विरोधी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश संस्कृति और राष्ट्रवाद के मूल्यों पर ही आगे बढ़ेगा, न कि औरंगजेब की विचारधारा पर.
सीएम योगी ने कहा, UP में होगा उपचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेजो, हम उसका उपचार करेंगे. जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस करता है और औरंगज़ेब को अपना नायक मानता है, क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए…आप अपने उस विधायक पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं? आपने उसके बयान का खंडन क्यों नहीं किया?
सपा विधायक अबू आजमी निलंबित
महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को औरंगजेब पर दिए गए बयान के कारण बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अबू आजमी के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पेश किया, जिसे बहुमत से पारित कर दिया गया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अबू आजमी को सदन के बजट सत्र से निलंबित करने का फैसला सुनाया.
शिवपाल यादव का भाजपा पर हमला
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा पर जनता को गुमराह करने और महंगाई-बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया. शिवपाल यादव ने कहा, “भाजपा के लोग सिर्फ नाम बदलने का काम करते हैं और कोई काम नहीं करते. हम समाजवादी लोग हैं, समाजवादी लोग कभी नहीं बदलते… भाजपा के लोग न किसानों के लिए काम कर रहे हैं, न महंगाई कम कर रहे हैं, न बेरोजगारी कम कर रहे हैं. वे सिर्फ जनता में भ्रम फैलाते हैं, क्षेत्रों में भ्रम फैलाते हैं, विधानसभा में भ्रम फैलाते हैं.”
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।