Hanuman Jayanti 2025: प्रेरणादायक कोट्स, सोशल मीडिया कैप्शंस और शुभकामना संदेशों के शानदार कलेक्शन!🕉️🚩
Hanuman Jayanti 2025: प्रेरणादायक कोट्स, सोशल मीडिया कैप्शंस और शुभकामना संदेशों के शानदार कलेक्शन!🕉️🚩
Authored By: Nishant Singh
Published On: Friday, April 11, 2025
Updated On: Thursday, April 10, 2025
हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2025) एक ऐसा पावन अवसर है जब हम बजरंगबली की भक्ति, शक्ति और सेवा भावना को स्मरण करते हैं. 🙏 इस विशेष दिन पर अपने अपनों को भेजें शुभकामनाएं, प्रेरणादायक कोट्स और दिल को छू लेने वाले संदेश, जो उनके दिन को और भी पावन बना दें। 💥 यहां पाएं हनुमान जयंती 2025 के शानदार Wishes, Quotes, Captions, Messages & Images का बेहतरीन कलेक्शन, जिसे आप WhatsApp, Instagram और Facebook पर आसानी से शेयर कर सकते हैं! 🌺🕉💫
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Thursday, April 10, 2025
हनुमान जी को समर्पित यह दिन हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति और निस्वार्थ सेवा से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उनकी अटूट शक्ति और श्रीराम के प्रति उनकी निष्ठा हमें जीवन में हर कठिनाई का सामना करने और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. इस हनुमान जयंती पर, उनके आशीर्वाद से अपने जीवन में नई ऊर्जा और उमंग लाएं. यहां दिए गए सर्वश्रेष्ठ हनुमान जयंती संदेशों को पढ़ें और अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देकर इस पर्व को और भी पावन बनाएं!
Top 5 Quotes on Hanuman Jayanti – हनुमान जयंती के सर्वश्रेष्ठ 5 अनमोल विचार 🚩

हम आपके लिए हनुमान जयंती के टॉप 5 बेस्ट कोट्स लेकर आए हैं, जो न केवल आपके दिल में भक्ति और साहस की भावना जगाएंगे, बल्कि आपके परिवार और दोस्तों को भी प्रेरित करेंगे. आप इन हनुमान जयंती के बेहतरीन विचारों को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और इस पावन पर्व को और भी खास बना सकते हैं.
हनुमान जी का जीवन हमें सिखाता है कि निस्वार्थ भक्ति, दृढ़ निश्चय और अटूट विश्वास से हर असंभव कार्य को संभव बनाया जा सकता है. उनकी भक्ति और शक्ति का संदेश इन कोट्स के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाएं और इस हनुमान जयंती को भक्ति और प्रेम से सराबोर करें! 💖🙏
“बस नाम लेते रहो श्री राम का,
साथ मिलता रहेगा हनुमान का.
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!📿🚩 🪔”
“हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !📿🚩 🪔”
“अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.📿🚩 🪔”
“विनती करू में आपसे सुनिये दया निधान,
मुझे मिला दो राम से है वीर बली हनुमान.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !📿🚩 🪔”
“मंगल कर्ता संकट मोचन तुम हो महाबलशाली,
दिन हिन् की तुम हो करते आठो पहर रखवाली,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !📿🚩 🪔”
Message on Hanuman Jayanti in Hindi: हनुमान जयंती पर विशेष संदेश 🙏

हनुमान जयंती पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए एक शक्तिशाली और प्रेरणादायक संदेश से बेहतर क्या हो सकता है? यह पावन पर्व हमें भक्ति, साहस और निस्वार्थ सेवा की सीख देता है. इस दिन, अपने दोस्तों, परिवार और स्नेहीजनों को हनुमान जयंती के शुभ संदेश भेजकर इस शुभ अवसर को और भी खास बनाएं. व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन सुंदर संदेशों को शेयर करें और भक्ति की भावना को फैलाएं. 🚩✨
- “करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !📿🪔” - “फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !📿🪔” - “गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.📿🪔” - “पवन पुत्र जिनका नाम है,
तिरुपति जिनका धाम है,
स्वामी जिनके श्रीराम है,
ये राम भक्त हनुमान महान है.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !📿🪔” - “भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !📿🪔”
Blessings on Hanuman Jayanti:हनुमान जयंती पर आशीर्वाद

हनुमान जयंती, एक ऐसा पवित्र दिन है जब हम भगवान हनुमान से अपनी ज़िन्दगी में शक्ति, साहस, और सच्चे मार्ग पर चलने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. यह दिन हमें याद दिलाता है कि सच्चे भक्ति और निष्ठा से हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं. भगवान हनुमान का आशीर्वाद हमारे जीवन को खुशियों, स्वास्थ्य और समृद्धि से भर दे. इस दिन को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं, और भगवान से प्रार्थना करें कि उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे. हनुमान जी के आशीर्वाद से हर संकट का हल मिलेगा और जीवन में हर कदम पर सफलता मिलेगी.
- “दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !💪 🌿” - “जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !💪 🌿” - “आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का.💪 🌿” - “हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !💪 🌿” - “जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !💪 🌿”
हनुमान जयंती 2025 इंस्टाग्राम, फेसबुक एंड व्हाट्सप्प (1080×1920) स्टेटस इन हिंदी
Hanuman Jayanti के इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टेटस, जिन्हें आप 1080×1920 रेजोल्यूशन में WhatsApp, Instagram और Facebook पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Best Captions on Hanuman Jayanti:हनुमान जयंती पर सबसे बेहतरीन कैप्शन

हनुमान जयंती का दिन है, और इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन कैप्शन शेयर कर सकते हैं. भगवान हनुमान के आशीर्वाद से अपनी शक्ति, साहस और भक्ति का अनुभव साझा करें. चाहे वह व्हाट्सएप हो या इंस्टाग्राम, ये कैप्शन न केवल आपके जज्बातों को व्यक्त करेंगे, बल्कि आपके दोस्तों और परिवार को भी प्रेरित करेंगे. अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस दिन को खुशी से मनाएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.
- “दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!🪔 🚩” - “दुख में भी सुख का अनुभव किया है,
जब जब मैंने हनुमान का स्मरण किया है.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!🪔 🚩” - “पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल से सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं.
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!🪔 🚩” - “कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!🪔 🚩” - “हाथ जोड़कर करू विनती प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को यु ही बांधे रखना मेरे वीर बजरंगी महावीर.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !🪔 🚩”
Top Wishes on Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर टॉप विशेस

हनुमान जयंती के इस पवित्र अवसर पर अपने प्रियजनों को भगवान हनुमान का आशीर्वाद देने के लिए कुछ खास विशेस भेज सकते हैं. आप उन्हें शुभकामनाएं दें और भगवान हनुमान से शक्ति, साहस, और आशीर्वाद की कामना करें. ऐसे प्यारे संदेश आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, या किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर करके अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस शुभ दिन को और भी खास बना सकते हैं. 🙏 📿
- “संकट मौचन नाम तुम्हारा
चारों लोक प्रताप तुम्हारा
शरण तुम्हारी जो कोई आए
मनचाहा फल तुमसे पाए.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !🙏 📿” - “जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !🙏 📿” - “अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !🙏 📿” - “हे हनुमान तुम हो बेमिसाल,
तुमसे आँखे मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए हर काल.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !🙏 📿” - “हनुमान है नाम वैभवशाली,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान.
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !🙏 📿”
FAQ
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।