US President Election 2024 : चुनावी प्रचार में हर दिन पहले से अधिक ताकत झोंक रहे हैं कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, November 4, 2024
Updated On: Monday, November 4, 2024
संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम चरण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी ताकत लगा दी है। दोनों नेता मतदाताओं को अपने-अपने पाले में खींचने के लिए अलग-अलग अंदाज में अपील कर रहे हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) के मुताबिक, कमला हैरिस (Kamala Harris) ने रविवार को मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से एकता बनाए रखने की अपील की और सभी को साथ मिलकर काम करने का संदेश दिया। हैरिस ने यहां अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का नाम नहीं लिया और गाजा में जारी युद्ध को समाप्त करने का वादा किया।
ट्रंप की आलोचना और नाराजगी
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया की तुलना में मैकॉन की रैली में सर्वेक्षणों पर निराशा जाहिर की। उन्होंने जॉर्जिया में आयोजित रैली के दौरान उत्तरी कैरोलिना में आए तूफान हेलेन को लेकर संघीय सरकार की आलोचना की। ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर प्रवासियों के लिए आपदा निधि खर्च करने को लेकर भी निशाना साधा।
न्यूयॉर्क के 42 ब्रॉडवे पर मतदाताओं का उत्साह
इस बार न्यूयॉर्क का 42 ब्रॉडवे चर्चा में है, जहां निर्वाचन बोर्ड का दफ्तर स्थित है। पहले दिन यहां करीब एक लाख 40 हजार लोगों ने मतदान किया। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के इलेक्शन लैब ट्रैकर के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 6.8 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
पूरी दुनिया की नजर है इस चुनाव पर
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।