Kumbh Special Train: महाकुंभ के लिए उत्तर रेलवे ने शुरू की वंदे भारत ट्रेन, देखें रूट, टाइमिंग समेत अन्य डिटेल

Kumbh Special Train: महाकुंभ के लिए उत्तर रेलवे ने शुरू की वंदे भारत ट्रेन, देखें रूट, टाइमिंग समेत अन्य डिटेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, February 15, 2025

महाकुंभ 2025 के लिए वंदे भारत ट्रेन का रूट और टाइमिंग जानकारी

Kumbh Special Train: श्रद्धालुओं की जरूरत और सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) में जाने के लिए स्पेशल भारत विशेष ट्रेन का संचालन कर रहा है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, February 15, 2025

Kumbh Special Train: प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) में स्नान के लिए लोगों का रेल पहुंच रहा है. इस बीच लगातार आ रही भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने हर दिशा से ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी की है. इसका मतलब यह है कि जिस स्थान पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होगी, उस रूट पर सबसे पहले ट्रेन भेजी जाएगी. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शुरू की है. इन ट्रेनों की घोषणा उन लोगों के लिए है, जो दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में जाने की योजना बना रहे हैं.

महाकुंभ 2025 के लिए वंदे भारत ट्रेनें

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने महाकुंभ में जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एक विशेष वंदे भारत ट्रेन सेवा की घोषणा की है, क्योंकि लाखों तीर्थयात्री महाकुंभ 2025 में जा रहे हैं. ये विशेष ट्रेनें 15 फरवरी से ही संचालित होनी शुरू हो गई हैं. शनिवार (16) और रविवार (17 फरवरी) को प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई जा रही हैं.

क्या होगा विशेष ट्रेनों का शेड्यूल ?

भारतीय रेलवे यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 16 के साथ-साथ 17 फरवरी को भी दो वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02252/02251 चलाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल की बात करें तो ट्रेन नंबर 02252 नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलेगी, जबकि नई दिल्ली से प्रस्थान का समय सुबह 5:30 बजे है. यह ट्रेन दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज में रुकेगी. इसके बाद वाराणसी में दोपहर 2:20 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 02251 वाराणसी से नई दिल्ली के लिए चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से रवाना होगी और शाम 5:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन नई दिल्ली में रात 11:50 बजे पहुंचेगी.

लोगों की सहूलियत को देखते हुए लिया निर्णय

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय को बताया कि महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए सप्ताहांत पर जाने वाले लोगों को विशेष सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे एक विशेष वंदे भारत ट्रेन चला रहा है. बताया जा रहा है कि इस धार्मिक समागम में 500 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. यह संख्या रूस, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे कई प्रमुख देशों की कुल आबादी से भी अधिक है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण