Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर ‘अनहोनी’, भगदड़ के बाद हालात देख रो पड़े प्रेमानंद पुरी
Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर ‘अनहोनी’, भगदड़ के बाद हालात देख रो पड़े प्रेमानंद पुरी
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, January 29, 2025
Updated On: Wednesday, January 29, 2025
Mahakumbh 2025 Stampede : मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, January 29, 2025
Mahakumbh 2025 Stampede : प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर अचानक भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गई, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि 2 बजे के आसपास भारी भीड़ के चलते यह भगदड़ संगम नोज पर पोल नंबर 11 से 17 के बीच मची. भगदड़ के चलते मंजर बड़ा ही भयावह था. स्थानीय प्रशासन और मेला कर्मी लोगों को अस्पताल ले जाते नजर आए. इस बीच बीच हालात और भगदड़ जैसी अनहोनी के चलते अखाड़े बुधवार को शाही स्नान नहीं करेंगे. महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि फिलहाल हालात सामान्य हैं. कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा कि कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें.
क्यों मची भगदड़ ?
मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में मंगलवार की आधी रात करीब 2 बजे श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई. इस दौरान लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े. सूत्रों के मुताबिक, संगम नोज पर भीड़ के चलते मची भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. कहा जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत थी. इस दौरान कुछ महिलाओं का दम घुटने लगा. इसके बाद श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरने लगे. इसी दौरान बैरिकेडिंग टूटी और देखते ही देखते भगदड़ मच गई.
पीएम ने की सीएम से बात
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महाकुंभ मेले में हालात को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) से बात की. वहीं, सीएम योगी ने घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने लोगों ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है.
सेना के हवाले किया जाना चाहिए था
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. वहीं, हालात को देखते हुए अखाड़ों की ओर से अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है. वहीं, पंचायती अखाड़ा से जुड़े श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी इस घटना का जिक्र करते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा कि कुंभ की सुरक्षा को आर्मी के हवाले किया जाए, यह हमने पहले ही कहा था. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यव्स्था से कुंभ कलंकित हो गया. इतनी जनता आने के बाद ये पुलिस के संभालने का काम नहीं हैं. साधु-संतों ने पहले ही कहा था कि महाकुंभ को सेना के हवाले किया जाए.
हादसे पर हम दुखी : रवींद्र पुरी
उधर, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे.. जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बुधवा के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं. यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Love Horoscope 29 January 2025: किसे मिलेगा गर्लफ्रेंड का प्यार? यहां जानिये सभी 12 राशि के लोगों का हाल
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।