Mahakumbh 2025 Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हो जाएं ALERT, लगा 20km लंबा जाम; जान लें रेलवे का प्रोटोकॉल

Mahakumbh 2025 Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हो जाएं ALERT, लगा 20km लंबा जाम; जान लें रेलवे का प्रोटोकॉल

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, February 10, 2025

Mahakumbh 2025 Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हो जाएं ALERT, लगा 20km लंबा जाम; जान लें रेलवे का प्रोटोकॉल

Mahakumbh 2025 Traffic Jam : भारी भीड़भाड़ की वजह से आवाजाही में दिक्कत है. कुछ श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 10, 2025

Mahakumbh 2025 Traffic Jam : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) में स्नान करने के लिए हुजूम उतर आ गया है. भारी भीड़ के चलते हालात खराब हो चुके हैं. भीड़ से मेला प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं, क्योंकि अब स्नान स्थल संगम तो दूर अब लोगों का प्रयागराज पहुंचना मुश्किल हो रहा है. प्रयागराज जिले के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. पिछले 24 घंटे से यही स्थिति बनी हुई है.

संगम स्टेशन किया गया बंद

उधर, उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी (Shashikant Tripathi, CPRO of North Central Railway) ने जानकारी दी कि हम पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था कर रहे हैं. हमने सोमवार (10 फरवरी) से प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि 14 फरवरी तक स्टेशन बंद रहेगा. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन पर रंग-कोडित यात्री आश्रय शेड से प्रवेश करना है, जबकि आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर 5 से प्रवेश करना है. प्रशासन का दावा है कि यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो. प्रोटोकॉल लागू हो चुके हैं.

जाम में फंसे हजारों वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक, माघ पूर्णिमा से पहले ही प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में महाजाम की स्थिति पैदा हो गई है. शहर में हजारों वाहन फंसे हुए हैं और कई किलोमीटर तक जाम लग गया है. गाड़ियां कहीं कहीं रेंग रही हैं तो कहीं पर लोग गाड़ी बंद कर अंदर जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि देश के हर हिस्से से लोग महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के लिए आए हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, प्रत्येक घंटे में करीब 8 हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में जाम की स्थिति भयावह है. प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने आई श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से नागवासुकी मंदिर के पास तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ आया है, जबकि भारी जाम की वजह से आवाजाही ठप हो गई है. कई श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें 15-20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.

नहीं नजर आए ट्रैफिक पुलिसकर्मी

साधारण लोगों के अलावा कई तीर्थयात्रियों ने शिकायत की है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी यातायात जाम की जगह पर नहीं नजर आए, जिससे जाम की स्थिति खऱाब हो गई. यही वजह है कि नैनी रेलवे स्टेशन को संगम से जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर भारी भीड़ की वजह से बहुत लंबा जाम लग गया. कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वो घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई. उधर, मेला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम छह बजे तक एक करोड़ 42 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने गंगा और संगम में स्नान किया. बताया जा रहा है कि अब तक 42 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Surajkund Mela 2025 के लिए घर बैठे कैसे बुक करें टिकट, यहां जानिए जगह, टाइमिंग, टिकट की कीमत समेत अन्य डिटेल

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण