Assembly Election News
AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो रहे हैं भाजपा के नेता
AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो रहे हैं भाजपा के नेता
Authored By: सतीश झा
Published On: Wednesday, January 1, 2025
Updated On: Thursday, January 9, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा की जा रही नई घोषणाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करने और भ्रष्टाचार को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल दाग रहे हैं।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, January 9, 2025
भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा, “आम आदमी पार्टी (AAP) जिस तरह से लगातार घोषणाएं कर रही है, क्या उन्होंने अपने सभी पुराने वादे पूरे किए हैं ? लोगों को उनके वादों पर भरोसा नहीं है। कभी वे धर्म के नाम पर बांट रहे हैं, कभी क्षेत्र के नाम पर, वे लोगों को लालच देकर संविधान की मर्यादा का हनन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह संविधान के अनुरूप नहीं है, लोगों का इस पार्टी से विश्वास उठ गया है।” भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, “तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में अंधे होकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 11 साल तक पुजारियों और ग्रंथियों की याद नहीं आई, अब जब जनता ने उन्हें बाहर करने की तैयारी की है तो उन्हें सनातनियों और गुरुद्वारों की याद आ रही है। जनता पूछ रही है कि 11 साल तक अरविंद केजरीवाल कहां थे?”
कांग्रेस भी कर रही है सवाल
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने वाले आदेश पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखने पर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा, “…मैं जानना चाहता हूं कि आतिशी जी को ये किसने कहा है, वे दिल्ली के अंदर अफवाह फैला रही हैं। अगर किसी ने कहा है तो वह उसका नाम लेकर सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस करें कि कौन ये अफवाह दिल्ली में फैला रहा है। नए साल पर प्यार फैलाएं, नफरत नहीं। आज दिल्ली का एजेंडा प्रदूषण, अविकास, यमुना की सफाई है क्योंकि इन्होंने ये काम नहीं किए हैं। मुख्य मुद्दे को भटकाने के लिए इनको नया मुद्दा बनाना है, इन्हें मुख्य मुद्दे पर बात नहीं करनी है इसलिए ऐसी बात कर रही हैं।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर कहा, ” दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज हैं जो दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जाते हैं, उनके प्रोफेसरों को वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने आधे से भी कम बजट मंजूर किया है, लाइब्रेरी को पैसा नहीं मिल रहा है। आप(आम आदमी पार्टी) प्रोफेसरों और शिक्षकों को पैसे नहीं दे पा रहे हैं जो राज्य का निर्माण करते हैं, बच्चों का भविष्य बनाते हैं, और नई योजना ला रहे हैं। आप नई योजना ला सकते हैं, लेकिन हम कैसे भरोसा करें कि यह पैसा कहां से आएगा?