Jammu Kashmir weather update: कश्मीर में बारिश से बर्बादी, स्कूल-कॉलेज करने पड़े बंद; IMD ने मौसम को लेकर जारी किया ताजा अलर्ट
Jammu Kashmir weather update: कश्मीर में बारिश से बर्बादी, स्कूल-कॉलेज करने पड़े बंद; IMD ने मौसम को लेकर जारी किया ताजा अलर्ट
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, April 21, 2025
Updated On: Monday, April 21, 2025
Jammu Kashmir weather update: जम्मू संभाग के रामबन में तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. रामबन का 14 किलोमीटर तक का इलाका मलबे में तब्दील हो गया. इसके चलते स्कूल-कॉलेज तक बंद करने पड़े.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, April 21, 2025
Jammu Kashmir weather update: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. भारी बारिश, स्नोफॉल, लैंडस्लाइड और बाढ़ के चलते कश्मीर के हालात बिगड़ गए हैं. कई जगहों पर तबाही का मंजर नजर आ या है. कश्मीर के कई इलाकों में प्राकृतिक आपदा के चलते लोग बेघर हो गए हैं. यहां तक कि भारी बारिश के चलते फसलें तबाह हो गई हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार 21 अप्रैल 2025 को रामबन समेत आसपास के इलाकों में तूफान के बाद वाली शांति की संभावना जताई गई है. IMD की ओर से मूसलाधार बारिश या आंधी-तूफान का पूर्वानुमान नहीं जताया है.
बारिश-बर्फबारी ने मचाई तबाही
मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों सहित अन्य हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. खासतौर से उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में तुलैल और गुरेज, और दक्षिण कश्मीर में सिंथन टॉप पर रात के दौरान बर्फबारी हुई. संभावित मुसीब के चले बर्फबारी के कारण गुरेज-बांदीपोरा रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
फ्लाइट डायवर्ट-स्कूल-कॉलेज किए बंद
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम और भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आई बाढ़ को देखते हुए जिला रामबन के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा संस्थान सोमवार (21 अप्रैल, 2025) को बंद हैं. जरूरत पड़ी तो मंगलवार को भी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है. स्थानीय प्रशासन मौसम गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. एक ओर जहां स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं तो वहीं खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गई हैं, क्योंकि कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. वहीं, लगातार बर्फबारी और खराब मौसम के चलते तुलैल में कक्षा 8 तक और गुरेज में कक्षा 5 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
कहां-कहां हुई तेज बारिश
जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश के कई जिलों में कई घंटे तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इनमें अनंतनाग, बडगाम, बांदीपोरा, बारामूला, डोडा, गंदेरबल, किश्तवाड़, कुलगाम, पुलवामा, रामबन, रियासी, श्रीनगर और उधमपुर शामिल हैं. प्राधिकरण ने लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की है. साथ ही किसी भी आपातकाल के लिए 112 डायल कर संपर्क करने के लिए कहा है. बता दें कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज़ोजी ला और मुगल रोड जैसे ऊंचे इलाकों में भी ताज़ा बर्फबारी हुई. मुगल रोड घाटी को जम्मू से जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग है. ऐसे में बर्फबारी के कारण दोनों सड़कों पर यातायात रोक दिया गया है.
रामबन में सबसे ज्यादा तबाही, कई मकान गिरे
तेज बारिश के चलते सबसे ज्यादा तबाही रामबन जिले में हुई है. यहां पर आई बाढ़ के चलते 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. कई स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं जिनके कारण यातायात को रोकना पड़ा. वहीं, धर्म कुंड गांव में बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों-कर्मचारियों ने बाढ़ में फंसे 100 से अधिक ग्रामीणों को बचाया.
यह भी पढ़ें: Weather Update 21 April 2025: कैसा रहेगा आज का मौसम? कहां चलेगी हीटवेव और कहां होगी बारिश?
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।