Madhya Pradesh में सामने आया अजब मामला, शख्स ने आखिर क्यों SP Office में बांध दिया बछड़ा ?
Madhya Pradesh में सामने आया अजब मामला, शख्स ने आखिर क्यों SP Office में बांध दिया बछड़ा ?
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, February 12, 2025
Updated On: Wednesday, February 12, 2025
Madhya Pradesh Buffalo Theft Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा अब देशभर में रहा है. यह मामला भैंस चोरी से जुड़ा है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, February 12, 2025
Madhya Pradesh Buffalo Theft Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी की भैंस नहीं ढूंढ पाने पर पुलिस महकमे से नाराज शख्स ने एसपी ऑफिस में बछड़ा बांध दिया. इसकी चर्चा अब न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देशभर में हो रही है. पीड़ित शख्स का नाम भैया लाल पटेल है. उसका कहना है कि करीब भैंस गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने ब्योरा देते हुए कहा था कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कर्री गांव से उसकी भैंस चोरी हो गई. उसका दावा है कि चोरी की भैंस को ले जाने के दौरान बदमाश गांव के रास्ते में लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गए और उनकी पहचान भी हो गई. बावजूद इसके एक महीने के बाद पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई.
इससे नाराज होकर और पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर भैया लाल अपनी भैंस के बछड़े को SP ऑफिस लेकर पहुंचे और उसे वहीं पर बांध दिया. पीड़ित भैया लाल पटेल का कहना है कि चोरों की पहचान होने के बावजूद अगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई और उनकी भैंस को को वापस नहीं दिला पाई तो अब बछड़े को भी पुलिस वाले ही पाले. बताया जा रहा है कि भैया लाल एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके लिए वाकई बछड़े को पालना मुश्किल हो रहा है. लोग भी भैया लाल की पीड़ा को लेकर सहानुभूति जताई है.
रोजाना सुबह 10 से 5 बजे तक करते थे इंतजार
पीड़ित भैया लाल का कहना है कि वह भैंस की तलाश में 15 दिनों से लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे. इसके साथ ही वह रोजाना सुबह 10 बजे से पांच बजे पुलिस थाने में ही बैठते थे. उधर, यह मामला सामने आने पर एसपी अमन मिश्रा ने भरोसा दिलाया है कि पशु चोरों का पता लगाया जाएगा और भैंस बरामद की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा और पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा.
बछड़ा पालने पर पर रोजाना आ रहा 200 रुपये का खर्च
उधर, पीड़ित भैया लाल पटेल का यह भी कहना है कि जो भैंस चोरी हुई है उसका दो माह का बछड़ा उनके पास है. उनका कहना है कि बछड़े का पालना भारी पड़ रहा है. उसे पालने के चक्कर में दूध पिलाने पर ही 200 रुपये का खर्च आ रहा है. इस खर्च को उनका परिवार नहीं उठा सकता है. इन्ही सब बातों से परेशान होकर भैंस मालिक परिवार बछड़े को लेकर पिछले दिनों वह एसपी ऑफिस पहुंच गए और बछड़े को वहीं बांध दिया.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।