Madhya Pradesh में सामने आया अजब मामला, शख्स ने आखिर क्यों SP Office में बांध दिया बछड़ा ?

Madhya Pradesh में सामने आया अजब मामला, शख्स ने आखिर क्यों SP Office में बांध दिया बछड़ा ?

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, February 12, 2025

Updated On: Wednesday, February 12, 2025

MP me ajeeb mamla, shakhs ne SP Office me bandh diya bachhda

Madhya Pradesh Buffalo Theft Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा अब देशभर में रहा है. यह मामला भैंस चोरी से जुड़ा है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, February 12, 2025

Madhya Pradesh Buffalo Theft Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी की भैंस नहीं ढूंढ पाने पर पुलिस महकमे से नाराज शख्स ने एसपी ऑफिस में बछड़ा बांध दिया. इसकी चर्चा अब न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देशभर में हो रही है. पीड़ित शख्स का नाम भैया लाल पटेल है. उसका कहना है कि करीब भैंस गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने ब्योरा देते हुए कहा था कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कर्री गांव से उसकी भैंस चोरी हो गई. उसका दावा है कि चोरी की भैंस को ले जाने के दौरान बदमाश गांव के रास्ते में लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गए और उनकी पहचान भी हो गई. बावजूद इसके एक महीने के बाद पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई.

इससे नाराज होकर और पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर भैया लाल अपनी भैंस के बछड़े को SP ऑफिस लेकर पहुंचे और उसे वहीं पर बांध दिया. पीड़ित भैया लाल पटेल का कहना है कि चोरों की पहचान होने के बावजूद अगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई और उनकी भैंस को को वापस नहीं दिला पाई तो अब बछड़े को भी पुलिस वाले ही पाले. बताया जा रहा है कि भैया लाल एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके लिए वाकई बछड़े को पालना मुश्किल हो रहा है. लोग भी भैया लाल की पीड़ा को लेकर सहानुभूति जताई है.

रोजाना सुबह 10 से 5 बजे तक करते थे इंतजार

पीड़ित भैया लाल का कहना है कि वह भैंस की तलाश में 15 दिनों से लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे. इसके साथ ही वह रोजाना सुबह 10 बजे से पांच बजे पुलिस थाने में ही बैठते थे. उधर, यह मामला सामने आने पर एसपी अमन मिश्रा ने भरोसा दिलाया है कि पशु चोरों का पता लगाया जाएगा और भैंस बरामद की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा और पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा.

Madhya Pradesh me anokha mamla, SP Office me bandh diya bachhda

बछड़ा पालने पर पर रोजाना आ रहा 200 रुपये का खर्च

उधर, पीड़ित भैया लाल पटेल का यह भी कहना है कि जो भैंस चोरी हुई है उसका दो माह का बछड़ा उनके पास है. उनका कहना है कि बछड़े का पालना भारी पड़ रहा है. उसे पालने के चक्कर में दूध पिलाने पर ही 200 रुपये का खर्च आ रहा है. इस खर्च को उनका परिवार नहीं उठा सकता है. इन्ही सब बातों से परेशान होकर भैंस मालिक परिवार बछड़े को लेकर पिछले दिनों वह एसपी ऑफिस पहुंच गए और बछड़े को वहीं बांध दिया.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण