Tech News
20,000 रुपये से कम में आने वाले गेमिंग मोबाइल फोन (2025)
20,000 रुपये से कम में आने वाले गेमिंग मोबाइल फोन (2025)
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, February 4, 2025
Updated On: Tuesday, February 4, 2025
अगर आप सही गेमिंग फोन चुनना चाहते हैं, तो आपकी मदद के लिए हमने 20,000 रुपये से कम में आने वाले गेमिंग फोन की लिस्ट तैयार की है
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, February 4, 2025
मोबाइल-गेमिंग की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही देश में बजट सेगमेंट में गेमिंग फोन की मांग भी तेजी से बढ़ी है। स्मार्टफोन निर्माता हर महीने नए फोन लॉन्च कर रहे हैं, जिनमें परफॉर्मेंस को लेकर दावे किए जाते हैं। अगर आप सही गेमिंग फोन चुनना चाहते हैं, तो आपकी मदद के लिए हमने 20,000 रुपये से कम में आने वाले गेमिंग फोन की लिस्ट (Best gaming phones under rs 20000) तैयार की है, जिसे आप यहां देख सकते हैंः
Poco X7
पोको X7 5G में 6.67 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट, जो गेमिंग के लिए 2560Hz तक बढ़ जाता है, जो इसे स्मूद एक्सपीरियंस देता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.8GHz की क्लॉक स्पीड तक पहुंचता है। यह LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिससे तेज परफॉर्मेंस मिलती है। फोन में 5500mAh बैटरी दी गई है, जो 45W टर्बोचार्ज को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP+ 8MP रियर कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। पोको X7 5G, शाओमी के हाइपरOS (एंड्रॉयड 14 पर आधारित) पर चलता है और इसमें तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया गया है। फोन को IP66, IP68 और IP69 जैसे कई वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिले हैं। इसमें 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3 और USB टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ डॉल्बी एटमॉस डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं।
CMF Phone 1
सीएमएफ फोन 1 (CMF Phone 1) में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है और माली G615 MC2 GPU के साथ आता है। यह 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन नथिंग OS 2.6 (एंड्रॉयड 14 पर आधारित) पर चलता है और कंपनी 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है।
Moto G85
मोटो G85 में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.67 इंच की P-OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है, जबकि 32MP का फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी लेने की सुविधा देता है। इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन डुअल 5G SIM कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 14 पर चलता है।
OnePlus Nord CE 4 Lite
वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट 5G में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, अड्रेनो 619 GPU, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह ऑक्सीजन OS 14 (एंड्रॉयड 14 पर आधारित) पर चलता है। कैमरा सेटअप की बात करें, तो फोन में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ) और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP का कैमरा है, जो EIS सपोर्ट करता है। इसमें 5500mAh की बैटरी है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह IP54 रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
iQOO Z9
iQOO Z9 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है, जबकि 16MP का फ्रंट कैमरा क्लियर सेल्फी लेने की सुविधा देता है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी 5000mAh बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है। यह डुअल 5G SIM कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
ये सभी स्मार्टफोन अपनी कैटेगरी में बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं और बजट में रहते हुए शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें : Vivo V50 से iQoo Neo 10R तक, फरवरी 2025 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन