Tech News
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानें इस वेरिएंट में क्या है खास
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानें इस वेरिएंट में क्या है खास
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, January 11, 2025
Updated On: Saturday, January 11, 2025
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन अपने प्रीमियम डिजाइन, एडवांस फीचर्स और दमदार प्रदर्शन के साथ बाजार में एसयूवी प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, January 11, 2025
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी एलिवेट एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन भारत बाजार में पेश किए हैं। ये दोनों वेरिएंट्स प्रीमियम ZX ट्रिम पर आधारित हैं और मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। ब्लैक एडिशन की कीमत 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और यह नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर में आता है।
Honda Elevate Black Edition में क्या खास है?
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह नया वेरिएंट मुख्य रूप से ब्लैक थीम पर आधारित है। इसमें प्रीमियम लुक के लिए कंट्रास्टिंग सिल्वर फिनिश इंसर्ट्स दिए गए हैं। एलिवेट ब्लैक एडिशन में 17-इंच के डार्क-कलर्ड अलॉय व्हील्स और नट्स हैं। इसके अलावा, इसमें अपर ग्रिल पर क्रोम एसेंट्स, फ्रंट और रियर स्किड गार्निशेस, लोअर डोर गार्निश और रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश दी गई है। पीछे की ओर ‘ब्लैक एडिशन’ का खास बैज भी मिलता है।
Honda Elevate Black Edition डिजाइन और फीचर्स
सिग्नेचर ब्लैक एडिशन की बात करें, यह ब्लैक एडिशन का अधिक प्रीमियम वर्जन है। इस वेरिएंट में पूरी तरह डार्क थीम के साथ फ्रंट फेसिया, रूफ रेल्स, फ्रंट व रियर बंपर, स्किड प्लेट्स और फ्रंट फेंडर पर सिग्नेचर एडिशन का लोगो दिया गया है। इसमें 17-इंच के ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो इसे एक अनोखा लुक देते हैं।
Honda Elevate Black Edition इंटीरियर्स
एलिवेट ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन का इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक थीम पर आधारित है। इसमें ब्लैक लेदरेट सीट्स पर ब्लैक स्टिचिंग, ब्लैक डोर पैड्स, पीवीसी से ढके आर्मरेस्ट और ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिए गए हैं। सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में एक्सक्लूसिव 7-कलर एंबियंट लाइटिंग की सुविधा दी गई है।
Honda Elevate Black Edition इंजन स्पेसिफिकेशंस
दोनों नए स्पेशल एडिशन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं, जो 6600 आरपीएम पर 119 बीएचपी और 4300 आरपीएम पर 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। होंडा के अनुसार, मैनुअल वेरिएंट 15.31 किमी/लीटर का माइलेज देता है और CVT वेरिएंट 16.92 किमी/लीटर तक का माइलेज प्रदान करता है।
Honda Elevate Black Edition कीमत
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15.51 लाख रुपये है, जबकि सिग्नेचर ब्लैक एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15.71 लाख रुपये है। इसी तरह, ब्लैक एडिशन के CVT (ऑटोमैटिक) वेरिएंट की कीमत 16.73 लाख रुपये है और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन के CVT वेरिएंट की कीमत 16.93 लाख रुपये है।
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन अपने प्रीमियम डिजाइन, एडवांस फीचर्स और दमदार प्रदर्शन के साथ बाजार में एसयूवी प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार हैं।