Tech News
iQOO Neo 10 Pro की डिटेल लॉन्च से पहले लीक, डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी होने की उम्मीद
iQOO Neo 10 Pro की डिटेल लॉन्च से पहले लीक, डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी होने की उम्मीद
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, November 6, 2024
Updated On: Tuesday, November 5, 2024
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो पावरफुल और पावर-efficient होगा। इसके साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज हो सकता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, November 5, 2024
iQOO ने हाल ही में चीन में iQOO 13 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 6,150mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। हालांकि iQOO 13 के भारत में लॉन्च से पहले ही iQOO Neo 10 सीरीज की लीक स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं इस फोन के लीक डिटेल के बारे में..
iQOO Neo 10 Pro स्पेसिफिकेशंस
टिप्स्टर Digital Chat Station द्वारा हाल ही में साझा की गई जानकारी के मुताबिक, iQOO Neo 10 Pro में कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं:
- डिस्प्ले: iQOO Neo 10 Pro में 6.78-इंच का 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह डिस्प्ले गेमिंग और स्मूथ यूज़र एक्सपीरियंस के लिए बेहतरीन होगा।
- प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो पावरफुल और पावर-efficient होगा। इसके साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज हो सकता है।
- कैमरा: 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें f/1.56 अपर्चर होगा। एक और 50MP का कैमरा, जो संभवतः अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस हो सकता है। फ्रंट कैमरा के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
- बैटरी और चार्जिंग: इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इसके अलावा, iQOO Neo 10 Pro में प्लास्टिक फ्रेम होगा, जैसे पिछले साल के मॉडल में था। इसमें Goodix द्वारा सप्लाई किया गया अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जो पिछले वर्जन के ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से बेहतर होगा।
iQOO Neo 10 Pro की कीमत और लॉन्च की तारीख
iQOO Neo 10 सीरीज की कीमत के बारे में कोई जानकारी लीक नहीं हुई है, लेकिन इसे देखना दिलचस्प होगा कि क्या iQOO Neo 9 सीरीज जैसी कीमत पर Neo 10 सीरीज को लाने में सफल हो पाती है, खासतौर पर जब इसमें इतने सारे अपग्रेड्स दिए गए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, iQOO Neo 10 सीरीज चीन में नवंबर में लॉन्च हो सकता है। अगर ये जानकारी सही साबित होती है, तो यह iQOO की हालिया पैटर्न से हटकर होगा, क्योंकि पहले Neo सीरीज स्मार्टफोन्स दिसंबर में लॉन्च होते थे। हालांकि iQOO ने अभी तक भारत में Neo 10 सीरीज की लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले साल की ट्रेंड को देखते हुए अनुमान है कि iQOO Neo 10 Pro भारत में जनवरी या फरवरी 2025 के आसपास लॉन्च हो सकता है।