Tech News
MG Majestor SUV ऑटो एक्सपो 2025 में पेश, जानें लॉन्च डिटेल और स्पेसिफिकेशंस
MG Majestor SUV ऑटो एक्सपो 2025 में पेश, जानें लॉन्च डिटेल और स्पेसिफिकेशंस
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, January 20, 2025
Updated On: Monday, January 20, 2025
नई MG Majestor में Gloster का 2.0L, 4-सिलेंडर ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 216bhp की अधिकतम पावर और 479Nm का टॉर्क देता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, January 20, 2025
JSW MG Motor India ने 2025 भारत मोबिलिटी शो में अपनी नई Majestor (MG Majestor SUV) फुल-साइज, थ्री-रो SUV को शोकेस किया है। यह SUV MG की अपडेटेड Gloster का प्रीमियम वेरिएंट है, जो आने वाले महीनों में लॉन्च होगी। इसका डिजाइन ग्लोबली बिकने वाली Maxus D90 से प्रेरित है और इसमें एक पूरी तरह से नया इंटीरियर है। हालांकि MG Majestor की लॉन्च तारीख और अन्य डिटेल अभी सामने नहीं आए हैं। यहां इस नई 7-सीटर SUV के मुख्य फीचर पर नजर डालते हैं।
MG Majestor: संभावित कीमत
नई MG Majestor की कीमत Gloster से अधिक प्रीमियम होगी, जिसकी वर्तमान कीमत 39.57 लाख रुपये से 44.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके बोल्ड डिजाइन और बेहतर इंटीरियर के चलते इसकी कीमत 40 लाख रुपये से 45 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद यह SUV Toyota Fortuner, Skoda Kodiaq, Jeep Meridian और Nissan X-Trail को टक्कर देगी।
MG Majestor: डिजाइन
Majestor का डिजाइन Maxus D90 SUV से काफी मिलता-जुलता है। यह बड़ी, मस्कुलर और रोड पर एक प्रभावशाली उपस्थिति प्रदान करने वाली दिखती है। फ्रंट में बड़ा, ब्लैक-आउट ग्रिल है जिसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट्स, स्प्लिट सेटअप के साथ हेडलैंप्स, पतले LED DRLs और सेंटर में बड़ा MG लोगो दिया गया है। फ्रंट पर ब्लैक क्लैडिंग और सिल्वर बैश प्लेट इसकी मस्कुलर अपील को और बढ़ाते हैं।
साइड प्रोफाइल पर विंग मिरर्स और डोर हैंडल्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। क्रोम फिनिश में रनिंग बोर्ड और डायमंड-कट, 19-इंच के फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स SUV को और अधिक आकर्षक बनाते हैं। पीछे का डिजाइन Gloster के समान है, जिसमें डुअल एग्जॉस्ट पाइप्स और स्पोर्टी स्किड प्लेट हैं। हालांकि रैपअराउंड कनेक्टेड टेललैंप्स इसे एक अलग पहचान देते हैं।
MG Majestor: फीचर्स और इंटीरियर
SUV का इंटीरियर टिंटेड खिड़कियों के कारण पूरी तरह से दिखाई नहीं दिया है। लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम होगी। फीचर्स में एक बड़ा, फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकते हैं। Gloster की तरह इसमें 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाजिंग फंक्शन और पावर एडजस्ट के साथ हीटेड और कूल्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड पैसेंजर सीट, लेवल 2 ADAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और अन्य कई सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
MG Majestor: इंजन और गियरबॉक्स
नई MG Majestor में Gloster का 2.0L, 4-सिलेंडर ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 216bhp की अधिकतम पावर और 479Nm का टॉर्क देता है। SUV को 4X4 क्षमताओं के साथ पेश किया जाएगा, जो इसे विभिन्न प्रकार की सड़क परिस्थितियों में उपयोगी बनाएगा। कुल मिलाकर, MG Majestor का डिजाइन, फीचर्स और इंजन इसे अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम और प्रतिस्पर्धी विकल्प बनाते हैं।
यह भी पढ़े : Hyundai Ioniq 9 भारत मोबिलिटी शो में पेश, जानें लॉन्च डिटेल