नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Friday, October 4, 2024

Updated On: Saturday, April 26, 2025

2024 Nissan Magnite

नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में केबिन के अंदर मामूली बदलाव किए गए हैं। नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कॉन्ट्रास्टिंग सिल्वर इंसर्ट के साथ नई डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज थीम है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Saturday, April 26, 2025

नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (2024 Nissan Magnite facelift) आखिरकार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। अपडेटेड मॉडल लाइनअप छह ट्रिम्स – विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन कनेक्टा, टेकना और टेकना+ में आता है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यहां ध्यान रखना होगा कि ये सभी कीमतें इंट्रोडटरी, एक्स-शोरूम हैं जो केवल पहली 10,000 डिलीवरी पर लागू होंगी। इसके पहले वाले वर्जन को 5.99 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये की कीमत में पेश किया गया था। नई मैग्नाइट की कीमत में मामूली वृद्धि की गई है।

2024 Nissan Magnite

नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर

नए मैग्नाइट फेसलिफ्ट में क्रोम और ब्राइट ब्लैक एलिमेंट्स के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल है, जो नए एलईडी डीआरएल के साथ मोडिफाइड एलईडी हेडलैंप से घिरा हुआ है। सामने वाले बम्पर में फॉक्स स्किड प्लेट है। नए 16 इंच के अलॉय व्हील को छोड़कर साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है। रियर प्रोफाइल को नए एलईडी टेललैंप क्लस्टर और थोड़ा मोडिफाइड बम्पर के साथ अपडेट किया गया है।

2024 निसान मैग्नाइट की लंबाई 3,994 मिमी, चौड़ाई 1,758 मिमी और ऊंचाई 1,572 मिमी और व्हीलबेस 2,500 मिमी है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 205 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस बनाए रखती है।

नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स

नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में केबिन के अंदर भी मामूली बदलाव किए गए हैं। नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कॉन्ट्रास्टिंग सिल्वर इंसर्ट के साथ नई डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज थीम है। अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील इंटीरियर को एक फ्रेश अपील देते हैं। 7.0 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में रिवाइज्ड ग्राफिक्स हैं। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटो हेडलैंप, रिमोट स्टार्ट के साथ एक नया की फोब और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम भी मिलता है।

अन्य फीचर की बात करें, तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, जेबीएल साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा शामिल है। नई मैग्नाइट की सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, तीन पॉइंट सीटबेल्ट और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं।

नई 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट इंजन

पिछले वर्जन की तरह ही नया निसान मैग्नाइट समान 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) और 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है। 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध NA इंजन अधिकतम 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क देता है। 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध टर्बो-पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क पैदा करता है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का माइलेज 20kmpl (मैनुअल) और 17.4kmpl (CVT) है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण