Tech News
320KM की रेंज के साथ लॉन्च हुआ Ola S1 Gen-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
320KM की रेंज के साथ लॉन्च हुआ Ola S1 Gen-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, January 31, 2025
Updated On: Friday, January 31, 2025
ओला S1 X के 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 79,999 रुपये, 89,999 रुपये और 99,999 रुपये रखी गई है। वहीं बात करें S1 X+ की तो 4kWh बैटरी वेरिएंट 1,07,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, January 31, 2025
नई ओला S1 Gen-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज लॉन्च हो गई है, जिसमें S1 X, S1 X+, S1 Pro और S1 Pro+ मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमत 79,999 रुपये से 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इन स्कूटर्स की डिलीवरी फरवरी 2025 के मध्य से शुरू होगी। नए ओला स्कूटर्स में ज्यादा पावरफुल मोटर और अधिक एफिशिएंट बैटरी दी गई है, जिससे परफॉर्मेंस और रेंज दोनों में सुधार हुआ है।
Ola S1 Gen-3 की कीमत
ओला S1 X के 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 79,999 रुपये, 89,999 रुपये और 99,999 रुपये रखी गई है। वहीं बात करें S1 X+ की तो 4kWh बैटरी वेरिएंट 1,07,999 रुपये में उपलब्ध होगा। नया Ola S1 Pro दो वेरिएंट में आएगा – 3kWh और 4kWh, जिनकी कीमत 1,14,999 रुपये और 1,34,999 रुपये है। टॉप मॉडल S1 Pro+ के 4kWh और 5.3kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये और 1,69,999 रुपये रखी गई है।
Ola S1 Gen-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
नई ओला S1 X Gen 3 तीन बैटरी ऑप्शन्स – 2kWh, 3kWh और 4kWh में उपलब्ध है। 4kWh वेरिएंट की अधिकतम पावर 7kW है और यह 242 किलोमीटर (IDC) की रेंज प्रदान करता है। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड केवल 3 सेकंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 123 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें सिंगल-चैनल ABS और 4.3-इंच सेगमेंटेड कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है।
Ola S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1 X+ में 4kWh बैटरी दी गई है, जो 11kW की अधिकतम पावर पैदा करती है। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 2.7 सेकंड में पकड़ सकता है और 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकता है। इसकी रेंज 242 किलोमीटर (IDC) है। इसमें भी 4.3-इंच LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1 Pro को 3kWh और 4kWh बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी अधिकतम रेंज 242 किलोमीटर (IDC) है। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 2.7 सेकंड में पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें नया एल्युमिनियम ग्रैब रेल और डुअल-टोन सीट दी गई है।
Ola S1 Pro+ इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1 Pro+ इस सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें डुअल-चैनल ABS दिया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 5.3kWh बैटरी के साथ आता है, जो 13kW की अधिकतम पावर देता है और इसकी टॉप स्पीड 141 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 2.1 सेकंड में पकड़ सकता है और 320 किलोमीटर (IDC) की अधिकतम रेंज प्रदान करता है।