600km की रेंज के साथ Tata Harrier EV हुई पेश, जानें बुकिंग डिटेल्स

600km की रेंज के साथ Tata Harrier EV हुई पेश, जानें बुकिंग डिटेल्स

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Friday, January 17, 2025

Tata Harrier EV Launch Booking Details
Tata Harrier EV Launch Booking Details

Tata Harrier EV एसयूवी में 75kWh बैटरी पैक हो सकता है और यह 600 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Friday, January 17, 2025

टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) ने 2025 भारत मोबिलिटी शो में अपनी प्रोडक्शन-रेडी मॉडल को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्च में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसकी बुकिंग भी इसी समय के आसपास शुरू होने की संभावना है। इसके लॉन्च के बाद यह महिंद्रा एक्सईवी 9ई और एमजी जेडएस ईवी जैसे मॉडलों को सीधी टक्कर देगी। पंच ईवी और कर्व ईवी की तरह इलेक्ट्रिक हैरियर को एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। यह स्केलेबल प्लेटफॉर्म अलग-अलग न बॉडी साइज, बैटरी पैक्स को सपोर्ट करता है। एक्टिव.ईवी, लैंड रोवर से प्रेरित ओमेगा प्लेटफॉर्म का एडवांस वर्जन है, जो ICE आधारित हैरियर के लिए उपयोग किया गया था। इस एसयूवी में 75kWh बैटरी पैक होगा और यह 600 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी।

Tata Harrier EV बैटरी और रेंज

टाटा मोटर्स ने अभी तक बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और परफॉर्मेंस के आंकड़े आधिकारिक रूप से साझा नहीं किए हैं। हालांकि उम्मीद है कि इसमें 75kWh बैटरी पैक, ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप होगा। ड्यूल मोटर और AWD कॉन्फिगरेशन केवल टॉप-एंड इम्पावर्ड ट्रिम में उपलब्ध होगा। एसयूवी की रेंज लगभग 600 किलोमीटर तक होने की संभावना है।

इसका बैटरी पैक 11kW एसी चार्जर और 150kW डीसी फास्ट चार्जर दोनों के साथ चार्ज किया जा सकता है। हैरियर ईवी V2L (व्हीकल-टू-लोड) और V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग क्षमताओं के साथ आएगी। इसके रियर इलेक्ट्रिक मोटर, रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और मल्टीपल ड्राइव मोड्स के साथ टेरेन रिस्पांस सिस्टम जैसे फीचर्स इसके परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएंगी।

Tata Harrier EV डिजाइन

हैरियर ईवी का डिजाइन लगभग इसके आईसीई वर्जन के समान है। हालांकि इसमें कुछ ईवी-स्पेशन डिजाइन एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं, जैसे कि ब्लैंक-ऑफ फ्रंट ग्रिल, थोड़ा बदला हुआ बम्पर, एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स और ईवी बैजिंग।

Tata Harrier EV इंटीरियर और फीचर्स

इलेक्ट्रिक हैरियर का इंटीरियर इसके आईसीई वर्जन के समान है। इसमें सभी वही आरामदायक और सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं, जो नियमित वर्जन में हैं। ईवी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस फोन चार्जिंग और लेवल 2 एडीएएस सुइट जैसी सुविधाएं हैं।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें