Tech News
फरवरी 2025 में आने वाली कारें : Kia Syros, MG M9, Audi RS Q8
फरवरी 2025 में आने वाली कारें : Kia Syros, MG M9, Audi RS Q8
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, January 31, 2025
Updated On: Friday, January 31, 2025
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किए गए कई मॉडल अब सड़कों पर आने के लिए तैयार हैं। फरवरी महीने में कम से कम तीन नई कार के लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि दो ऑटोमोबाइल कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर दो कारों के लॉन्च की पुष्टि की है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, January 31, 2025
भारत में फरवरी, 2025 में कई नई कारों के लॉन्च होने की संभावना है। हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किए गए कई मॉडल अब सड़कों पर आने के लिए तैयार हैं। इस महीने कम से कम तीन नई कार के लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि दो ऑटोमोबाइल कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर दो कारों के लॉन्च की पुष्टि की है। वहीं, एक अन्य कंपनी जल्द ही अपनी दो नई कारों की कीमत की घोषणा कर सकती है। आइए जानते हैं कि फरवरी में कौन-कौन सी कारें भारतीय बाजार में एंट्री(Upcoming cars in India february 2025) कर सकती हैं।
Kia Syros (1 फरवरी, 2025)
दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी किया अपनी नई एसयूवी सायरोस (Kia Syros) की कीमत की घोषणा 1 फरवरी को करने जा रही है। यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी दिसंबर में भारत में पेश की गई थी और इसे जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। किया सायरोस, सोनेट और सेल्टोस एसयूवी के बीच स्थित होगी और कंपनी इस नई पेशकश के जरिए एक नया सेगमेंट बनाना चाहती है। बता दें कि सायरोस का डिजाइन बॉक्सी और टॉलबॉय स्टाइल का है, जो इसे अन्य एसयूवी से अलग बनाता है। यह एसयूवी अपने सेगमेंट में पहली बार कुछ खास फीचर्स के साथ आती है, जैसे कि स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीटें, पीछे के यात्रियों के लिए सीट वेंटिलेशन, सभी खिड़कियों के लिए वन-टच अप और डाउन फ़ंक्शन और 30 इंच के तीन स्क्रीन सेटअप। यह एसयूवी 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन के साथ आएगी। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। किया का दावा है कि सायरोस का माइलेज 17.65 kmpl से 20.75 kmpl के बीच होगा।
Audi RS Q8 Performance (17 फरवरी,2025)
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी फरवरी के अंत में अपनी सबसे पावरफुल एसयूवी RS Q8 परफॉर्मेंस (Audi RS Q8 Performance) को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि 2025 RS Q8 परफॉर्मेंस को 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग पहले ही ₹5 लाख की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है। इस एसयूवी में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया जाएगा, जो 591 बीएचपी और 800 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। परफॉर्मेंस वेरिएंट स्टैंडर्ड RS Q8 की तुलना में 631 बीएचपी और 850 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। यह एसयूवी महज 3.6 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 305 kmph होगी।
MG M9 EV (फरवरी, संभावित)
JSW MG मोटर भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एमपीवी M9 EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था और इसे एक इलेक्ट्रिक लिमोजिन के रूप में देखा जा रहा है। M9 EV, MG मोटर की पहली थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी प्री-बुकिंग 17 जनवरी से शुरू हो चुकी है। M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी के MG मोटर के EV पोर्टफोलियो में ZS EV और कॉमेट EV के साथ शामिल होने की उम्मीद है। यह भारतीय बाजार में किया EV9, BYD Sealion 7 और अपकमिंग हुंडई आयोनिक 9 जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।
MG Cyberster ( फरवरी, संभावित)
M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी से पहले JSW MG मोटर भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर को लॉन्च कर सकती है। इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG मोटर के नए MG Select डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेची जाएगी। साइबरस्टर एक दो-सीटर इलेक्ट्रिक रोडस्टर होगी, जिसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाएंगे। MG मोटर का दावा है कि यह कार केवल 3.2 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 77 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाएगा, जो सिंगल चार्ज में 570 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्रदान कर सकता है।