WhatsApp ने मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप के लिए जोड़े नए कॉलिंग फीचर्स, जानें डिटेल्स
WhatsApp ने मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप के लिए जोड़े नए कॉलिंग फीचर्स, जानें डिटेल्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, December 13, 2024
Updated On: Friday, December 13, 2024
व्हाट्सएप के नए कॉलिंग फीचर में हाई क्वालिटी वाली वीडियो कॉल्स, सलेक्टिव ग्रुप कॉलिंग फीचर, बेहतर डेस्कटॉप कॉलिंग फंक्शनैलिटी और नए वीडियो कॉल इफेक्ट्स मिलेंगे।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, December 13, 2024
Meta ने WhatsApp पर कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है। ये अपडेट ऐप के दोनों वर्जन – मोबाइल और डेस्कटॉप को बेहतर बनाएंगे। नए कॉलिंग फीचर में हाई क्वालिटी वाली वीडियो कॉल्स, सलेक्टिव ग्रुप कॉलिंग फीचर, बेहतर डेस्कटॉप कॉलिंग फंक्शनैलिटी और नए वीडियो कॉल इफेक्ट्स मिलेंगे।
WhatsApp के नए कॉलिंग फीचर्स
कॉल पार्टिसिपेंट को सलेक्ट करें
इस फीचर के साथ यूजर्स ग्रुप चैट से कॉल शुरू करते समय खास पार्टिसिपेंट का चयन कर सकते हैं। केवल सलेक्टेड सदस्य ही कॉल में शामिल होंगे, और बाकी ग्रुप के सदस्य परेशान नहीं होंगे।
डेस्कटॉप पर कॉलिंग में सुधार
WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स को अब कॉल लिंक बनाने या डायलपैड का उपयोग करके सीधे नंबर डायल करने के लिए नए विकल्प मिलेंगे।
बेहतर वीडियो क्वालिटी
यूजर अब मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप्स पर व्यक्तिगत रूप से या ग्रुप में हाई क्वालिटी वाली वीडियो कॉल्स कर सकते हैं।
वीडियो कॉल इफेक्ट्स
वीडियो कॉल्स के लिए अब दस से ज्यादा इफेक्ट्स उपलब्ध हैं, जैसे पानी के नीचे के इफेक्ट्स, पप्पी कान वाले फिल्टर्स आदि।
Gemini AI का उपयोग करके कॉल और मैसेजिंग
इस महीने की शुरुआत में Google ने Android स्मार्टफोन्स पर अपने Gemini AI असिस्टेंट के लिए WhatsApp एक्सटेंशन फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया था। इस एक्सटेंशन से यूजर्स सीधे AI असिस्टेंट से WhatsApp कॉल्स और मैसेज भेज सकते हैं। जब Gemini मोबाइल ऐप में यह इनेबल किया जाता है, तो यूजर AI से कह सकते हैं, ‘क्या आप [Contact Name] को WhatsApp पर कॉल कर सकते हैं? या ‘WhatsApp पर [Contact Name] को मैसेज भेजें।’
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।