Weather Forecast
Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam 12 July 2025: 15 से अधिक राज्यों में दिखेगा मॉनसून का असर, पहाड़ों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam 12 July 2025: 15 से अधिक राज्यों में दिखेगा मॉनसून का असर, पहाड़ों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, July 11, 2025
Last Updated On: Friday, July 11, 2025
Aaj Ka Mausam Saturday 12 July 2025: मॉनसून उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के अधिकांश हिस्सों में अभी कुछ दिन और मेहरबान रहेगा.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Friday, July 11, 2025
Weather Forecast Saturday 12 July 2025: सावन महीने की शुरुआत के साथ ही मॉनसून 2025 (Monsoon 2025) ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. बारिश के चलते आई तबाही के चलते करीब 100 लोगों की जान हिमाचल प्रदेश में जा चुकी है. उत्तराखंड में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है, लेकिन यहां जानमाल का नुकसान कम है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (12 जुलाई) के लिए एक बड़ा Storm Alert जारी किया है. इसके चलते 12 जुलाई के लिए भी IMD की ओर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में तेज़ आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
सावन महीने की शुरुआत होते ही बिहार में मौसम भी सुहाना हो चुका है. लगातार जारी बारिश ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जगहों पर बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है. इस बीच IMD ने 12 जुलाई को उत्तर मध्य बिहार को छोड़कर पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 16 जुलाई तक बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी है. इससे पहले शुक्रवार (11 जुलाई) को उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में बारिश हुई.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली में 7-8 दिनों तक होगी बारिश
दिल्ली में आज का मौसम : देश की राजधानी दिल्ली में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर शनिवार और रविवार के अलावा अगले 7-8 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे, इस दौरान हल्की-हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी रहेगी.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर में भी होगी बारिश
एनसीआर में आज का मौसम :देश की राजधानी दिल्ली की ही तरह एनसीआर में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. एनसीआर में 16 तारीख तक अच्छी बारिश की संभावना है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनपीत समेत एनसीआर के जिलों में एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा?यूपी में जारी रहेगी बारिश
उतर प्रदेश में आज का मौसम: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में अपना मिजाज बदल लिया है. IMD ने यूपी के 35 जिलों के लिए बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है. मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर और आसपास के जिलों में 12 जुलाई को बारिश का अलर्ट है. IMD के अनुसार, आगामी 15 जुलाई तक यूपी के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा?उत्तराखंड में 17 जुलाई तक बारिश का दौर रहेगा जारी
उत्तराखंड में आज का मौसम: उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 17 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है. अलर्ट के अनुसार 12 जुलाई को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी. उत्तराखंड के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा के कई जिलों में बदलेगा मौसम
हरियाणा में आज का मौसम: हरियाणा में मॉनसून का मिला-जुला असर है. 12 जुलाई को फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी के 50 से 75 फीसदी इलाके बारिश से प्रभावित रहेंगे. हरियाणा में 15 जुलाई तक मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी. 13 जुलाई तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी.13 जुलाई को भी यही जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, 13 से 15 जुलाई को भी एक बार फिर हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. जिसे देखते हुए बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. इससे पहले 12 जुलाई को कुल्लू , मंडी और सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जगह शेष ज़िलों में कोई अलर्ट नहीं है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर
पंजाब में आज का मौसम : पंजाब में एक बारिश मौसम बदलने जा रहाहै. IMD के अनुसार, 16 जुलाई तक पंजा और चंडीगढ़ में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में आज का मौसम : राजस्थान के कई इलाकों में मॉनसून की सक्रियता से बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को कोटा, भरतपुर संभाग में कुछेक स्थान पर भारी बारिश हो सकती है, वहीं 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कुछ स्थान पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? J&K में तेज बारिश का दौर जारी
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम :केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर जारी है. अगले कुछ दिनों तक जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, 12 जुलाई को प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.