Special Coverage
Los Angeles Wildfires: कहीं हॉलीवुड हिल्स को खत्म तो नहीं कर देगी
Los Angeles Wildfires: कहीं हॉलीवुड हिल्स को खत्म तो नहीं कर देगी
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Saturday, January 11, 2025
Updated On: Saturday, January 11, 2025
लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग करीब एक सप्ताह से बेकाबू है. वहां के आपातकालीन दल इससे जूझ रहे हैं, लेकिन आग अभी काबू में नहीं आई है. वहीं, अब इसकी चपेट में हॉलीवुड हिल्स भी आ गया है.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Saturday, January 11, 2025
हाईलाइट
- लॉस एंजेलिस में लगी जंगल की आग ने 17,000 एकड़ से अधिक घरों को नष्ट कर दिया है.
- हॉलीवुड हिल्स में लगी आग ने मशहूर हस्तियों के घरों को जला दिया है.
- लॉस एंजिल्स में लगी छह में से तीन आग बेकाबू है.
- इस आग से अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है.
- सैकड़ों अग्निशमन दल, आधा दर्जन से अधिक हेलिकॉप्टर आग बुझने के लिए तैनात हैं.
लॉस एंजिल्स (Los Angeles Wildfires) के कम से कम छह इलाकों में लगी जंगल की आग अभी भी बेकाबू है. ऐसे तो दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगना आम बात है, लेकिन ये शायद ही कभी महानगरीय क्षेत्रों के लिए इतना बड़ा खतरा पैदा करते हैं. इस बार आग ने बेकाबू होकर लॉस एंजेलिस महानगर को भी अपनी चपेट में ले लिया है.
हजारों एकड़ क्षेत्र राख
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, अब तक इस आग ने 17,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले घरों और व्यवसायों को जलाकर राख कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों एवं संबंधित विभाग अब भी बड़े पैमाने पर आग बुझाने का प्रयास जारी रखे हुए हैं, पर आग है कि काबू में ही नहीं आ रही है.
हॉलीवुड हिल्स भी चपेट में
वाशिंगटन पोस्ट जैसी अमेरिकी मीडिया संस्थानों की मानें तो आग ने प्रतिष्ठित हॉलीवुड हिल्स को भी तहस-नहस कर दिया है. इस हिल्स पर बने कई प्रमुख अमेरिकी हस्तियों के घरों को आग ने जलाकर नष्ट कर दिया है. यहां कई हॉलीवुड हस्तियों के भी घर हैं. इस आग की सैटेलाइट तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आग से कई हाई-प्रोफाइल क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है.
छह में से तीन आग बेकाबू
यहां छह अलग-अलग जंगल में आग लगी है, जिनमें से तीन पूरी तरह से बेकाबू है. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, इसमें शहर के पूर्वी और पश्चिमी किनारों पर लगी दो बड़ी आग और हॉलीवुड हिल्स में हॉलीवुड बुलेवार्ड और उसके वॉक ऑफ़ फ़ेम के ठीक ऊपर लगी छोटी सनसेट आग शामिल थी. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि पलिसडेस में फैली आग सबसे बड़ी है. यह आग 15,000 एकड़ में फैली है. इसने पहले ही 1,000 से अधिक संरचनाओं को भस्म कर दिया था. यह लॉस एंजेलिस के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग है.
दस लोगों की मौत
लॉस एंजेलिस के आपातकालीन दल के मुताबिक अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां की मेयर कैरन बास ने घोषणा की है कि यह आग का तूफ़ान बहुत बड़ा है. एक लाख से अधिक निवासियों के लिए अनिवार्य निकासी आदेश जारी किए गए हैं. सैकड़ों-हजारों लोग बिजली-पानी से वंचित हैं. घने काले धुएं के कारण दिन, रात में बदल गया और आग की लपटें आसमान में बिजली की तरह चमक रही हैं.
सैकड़ों आधिकारी तैनात
दक्षिणी कैलिफोर्निया राज्य अग्निशमन एजेंसी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए 836 अग्निशामक दल (अधिकारियों सहित), सात हेलीकॉप्टर, 149 अग्निशामक गाड़ियां, चार डोजर और पानी की गाड़ियां तैनात की गईं हैं. पूरे कैलिफोर्निया राज्य से कई अग्निशमन एयर टैंकर आग बुझाने के मिशन पर उड़ान भर रहे हैं.