Special Coverage
Donald Trump Statue: शपथ ग्रहण से पहले किसने बनाया ट्रंप की कांस्य प्रतिमा
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Monday, January 20, 2025
Last Updated On: Tuesday, January 21, 2025
अमेरिका के बटलर, पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था. तब ट्रंप बच गए थे. उस घटना को याद करते हुए अमेरिका के कुछ अरबपतियों ने देशभक्त डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिमा बनाई है.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Last Updated On: Tuesday, January 21, 2025
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेने जा रहे हैं. इनके शपथ लेने से पहले ओहियो के एक चर्चित मूर्तिकार एलन कॉट्रिल (Donald Trump Statue) ने ट्रंप की 15 फुट ऊंची एक विशाल कांस्य प्रतिमा बनाया है. मूर्तिकार कॉट्रिल ने इस प्रतिमा का शीर्षक दिया है, ‘डोनाल्ड जे. ट्रंप की देशभक्त प्रतिमा’. यह प्रतिमा उस घटना को याद दिलाता है, जब चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में उन पर गोली चलाई गई थी. उस घटना में वे बाल बाल बचे थे. उन पर चलाई गई गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी.
क्या कहते हैं मूर्तिकार कॉट्रिल ?
ट्रंप की कांस्य की मूर्ति बनाने वाले मशहूर मूर्तिकार एलन कॉट्रिल ने बताया कि पिछले साल 13 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जब उन पर हमला किया गया था, तब पूरा देश स्तब्ध हो गया था. उस घटना के एक सप्ताह बाद ही कुछ लोगों ने मुझ से संपर्क किया और यह मूर्ति बनाने को कहा था.
पेंसिल्वेनिया गोलीकांड की याद दिलाती
उन्होंने आगे बताया कि यह मूर्ति बटलर, पेंसिल्वेनिया में हत्या के प्रयास से बचने के बाद उन्होंने अपनी मुट्ठी बांधकर कर नारा लगाया था, ‘अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे,’ की घटना याद दिलाता है. इस मूर्ति पर 1 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्च आया है.
क्रिप्टो करेंसी निवेशकों ने बनावाया है मूर्ति
ट्रंप की यह मूर्ति कई क्रिप्टो करेंसी निवेशकों ने मिलकर बनवाया है. क्रिप्टो करेंसी निवेशकों का मानना है कि ट्रंप उनके उद्योग के मित्र बनेंगे। यानी क्रिप्टो करेंसी के प्रति ट्रंप की नीति उदार रहने वाली है. क्रिप्टो-अरबपति ब्रॉक पियर्स ने बताया है कि हमें इस प्रतिमा पर बहुत गर्व है. इसे पूरा करने के लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है.
पूरे अमेरिका में घुमाई जाएगी मूर्ति
ट्रंप की इस मूर्ति का अनावरण जल्द ही होने वाला है. हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं है. इसका अनावरण वाशिंगटन डी.सी. के कैपिटल वन एरिना में किया जाना है. डस्टिन स्टॉकटन ने कहा है कि मूर्ति अनावरण के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप प्रतिमा के साथ होंगे, ऐसी हमें उम्मीद है. अनावरण के बाद इसे पूरे देश में घुमाया जाएगा.
कहां होगा स्थापित
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप की इस कांस्य प्रतिमा को भविष्य में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने वाले पुस्तकालय में स्थापित करने की संभावना है. मूर्तिकार और इसे बनवाने वालों का मानना है कि पूरे अमेरिका में ट्रंप के प्रशंसक लाखों की संख्या में हैं. उनके प्रशंसक इसे देखने जरूर आएंगे.
यह भी पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप के पहले दिन पर इसलिए है पूरी दुनिया की नजर