Deepti Sadhwani shines at Milan : मिलान फैशन वीक में चोना बकाओको की शोस्टॉपर बन छा गईं दीप्ति सधवानी
Deepti Sadhwani shines at Milan : मिलान फैशन वीक में चोना बकाओको की शोस्टॉपर बन छा गईं दीप्ति सधवानी
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Tuesday, March 4, 2025
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
Deepti Sadhwani shines at Milan Fashion Week : छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) से लोकप्रिय हुईं दीप्ति सधवानी ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है. हाल ही में उन्होंने मिलान फैशन वीक में डिजाइनर चोना बकाओको के लिए रैंप वॉक किया. इवेंट के एक दिन बाद दीप्ति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
Deepti Sadhwani shines at Milan: दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर मिलान फैशन वीक का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इसमें वे लाल रंग के पंखदार गाउन में सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. वह मंच पर नीचे उतरती हैं और कैमरे के लिए कुछ देर के लिए पोज देती हैं. इसमें वे काफी सहजता दिखाई देती हैं. दीप्ति ने वीडियो के साथ एक साइड नोट में लिखा है, ‘चोना बकाओको के लिए शो स्टॉपर के रूप में मिलान फैशन वीक में चलना एक अद्भुत अनुभव है.’
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा था दीप्ति का जलवा
साल 2024 में दीप्ति सधवानी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी. वह फीचर फिल्म ‘ले ड्यूज़ीमे एक्टे’ (द सेकंड एक्ट) के प्रीमियर के लिए कार्यक्रम में शामिल हुईं. ऑफ-शोल्डर ब्लिंगी ड्रेस में उन्हें देखना प्रशंसकों के लिए अद्भुत पल था. उन्होंने आंचल डे के कलेक्शन से वह खूबसूरत पोशाक चुनी थी. इंस्टाग्राम पर उस यादगार दिन की तस्वीरें अपलोड करते हुए दीप्ति सधवानी ने लिखा था, ‘ 77वें कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के लिए गाउन के रिकॉर्ड-तोड़ सबसे लंबे निशान के साथ रेड कार्पेट पर चलने का सौभाग्य मिला.’ कान्स में उनकी उपस्थिति ने साबित किया कि वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा एवं टैलेंट का प्रभाव दिनों दिन कितना बढ़ रहा है. जिस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धूलिपाला, अदिति राव हैदरी एवं कियारा आडवाणी जैसी हस्तियां सुर्खियां बटोर रही थीं, वहां दीप्ति अपने अंदाज में सबका दिल जीतने में सफल रही थीं.
मिस नॉर्थ इंडिया का जीता है खिताब
लखनऊ में जन्मीं एवं पली-बढ़ीं दीप्ति सधवानी एक एक्टर होने के अलावा सिंगर भी हैं. फाइनेंस में एमबीए के अलावा सीए रहीं दीप्ति ने एक इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. इसके पश्चात् वे मॉडलिंग की दुनिया में आईं और मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता. उन्होंने साल 2006 में ये टाइटल अपने नाम किया था. वे फेमिना मिस इंडिया की क्षेत्रीय फाइनलिस्ट भी रही हैं. ब्यूटी कांटेस्ट की दुनिया से इतर उन्होंने ‘नजर हटी दुर्घटना घटी’ और ‘रॉक बैंड पार्टी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा उन्होंने ‘हास्य सम्राट’ धारावाहिक में भी अभिनय किया है. साल 2020 में जब देश में लॉकडाउन हुआ, तो दीप्ति ने तीन म्यूजिक वीडियोज बनाए- हरियाणा रोडवे, टूट जाएं, लल्ला लल्ला लोरी.
चोना बकाओको ने दस साल की उम्र में पहली बार बनाई थी ड्रेस
मिलान में दीप्ति जिन फैशन डिजाइनर चोना बकाओको (Chona Bacaoco) की शो स्टॉपर बनी थीं, उन्होंने महज 10 साल की उम्र में पहली ड्रेस बनाई थी. उन्हें बहुत कम उम्र में आभास हो गया था कि वे एक डिजाइनर बनना चाहती हैं. जब दूसरे बच्चे खेल रहे होते थे, तो चोना अपनी मां को उनकी टेलरिंग शॉप में मदद करती थीं. इस तरह, एक साधारण शुरुआत के बाद आज डिजाइन इंडस्ट्री में उनका रुतबा है. हालांकि, इलोइलो शहर में कोलेजियो डेल साग्राडो कोराजोन डी जीसस से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली बकाओको की सफलता एक रात में नहीं हुई. हर दिन कंप्यूटर के सामने ऑफिस में काम करना आसान नहीं थी. लेकिन जब वह मिलान गईं, तो वहां उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने की पूरी स्वतंत्रता मिली.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।