Jio, Airtel और BSNL के सबसे सस्ते वाई-फाई प्लान, यहां देखें प्लान की डिटेल

Jio, Airtel और BSNL के सबसे सस्ते वाई-फाई प्लान, यहां देखें प्लान की डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Monday, March 17, 2025

Updated On: Sunday, March 16, 2025

Jio Airtel and BSNL Cheapest Wi-Fi Plans
Jio Airtel and BSNL Cheapest Wi-Fi Plans

यदि आप किफायती वाई-फाई प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो Jio और BSNL के 399 रुपये वाले प्लान अच्छे विकल्प हो सकते हैं, जबकि Airtel थोड़ा महंगा है, लेकिन 40 Mbps की बेहतर स्पीड प्रदान करता है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Sunday, March 16, 2025

आज हम भारत की तीन प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों Jio, Airtel और BSNL के सबसे किफायती वाई-फाई या ब्रॉडबैंड प्लान पर नजर डालेंगे। ये तीनों कंपनियां ग्राहकों को 500 रुपये से कम कीमत में मासिक प्लान प्रदान करती हैं। यदि आप लंबी अवधि के प्लान चुनते हैं, तो इन कंपनियों से अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। Jio बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से सबसे बड़ा ISP है, इसके बाद Airtel और फिर BSNL का स्थान आता है। आइए इन्हीं के क्रम में इन प्लानों को डिटेल से समझते हैं।

रिलायंस Jio का सबसे सस्ता वाई-फाई प्लान

रिलायंस Jio का सबसे किफायती वाई-फाई प्लान 399 रुपये प्रति माह में आता है। इस प्लान में डाउनलोड और अपलोड दोनों के लिए अधिकतम 30 Mbps की स्पीड मिलती है। यदि आप फाइबर कनेक्शन लेते हैं, तो आपको 3.3TB (3300GB) डाटा मिलेगा। हालांकि ध्यान रखें कि अंतिम बिल में कर (टैक्स) जुड़ने के बाद कुल राशि अधिक हो सकती है।

भारती एयरटेल का सबसे सस्ता वाई-फाई प्लान

एयरटेल का सबसे किफायती वाई-फाई प्लान 499 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 40 Mbps तक की स्पीड मिलती है। यदि आप फाइबर कनेक्शन चुनते हैं, तो आपको 3.3TB डाटा मिलेगा, जबकि एयरफाइबर कनेक्शन लेने पर केवल 1TB डाटा उपलब्ध होगा। इस प्लान में ग्राहकों को अन्य कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिए जाते।

BSNL का सबसे सस्ता वाई-फाई प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान 249 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है, लेकिन यह केवल ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए है। इस प्लान में 25 Mbps की स्पीड और 10GB डाटा दिया जाता है, जिसके बाद स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाती है। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों के लिए BSNL का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है।

BSNL के 399 रुपये वाले प्लान में 30 Mbps की स्पीड और 1400GB मासिक डाटा मिलता है। FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) सीमा पार करने के बाद स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। इस प्लान के साथ लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जाता है, लेकिन उपयोगकर्ता को खुद ही लैंडलाइन फोन की व्यवस्था करनी होगी।

यदि आप किफायती वाई-फाई प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो Jio और BSNL के 399 रुपये वाले प्लान अच्छे विकल्प हो सकते हैं, जबकि Airtel थोड़ा महंगा है, लेकिन 40 Mbps की बेहतर स्पीड प्रदान करता है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें