Special Coverage
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत तूफानी तेजी के साथ
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत तूफानी तेजी के साथ
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, April 15, 2025
Updated On: Tuesday, April 15, 2025
Share Market Today: मंगलवार को सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1695 अंकों की उछाल के साथ 76,852.06 पर खुला और सुबह 10 बजे के आसपास 1750 अंकों की शानदार तेजी के साथ 76,907.63 तक चला गया.
Authored By: Suman
Updated On: Tuesday, April 15, 2025
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. मंगलवार को सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1695 अंकों की उछाल के साथ 76,852.06 पर खुला और सुबह 10 बजे के आसपास 1750 अंकों की शानदार तेजी के साथ 76,907.63 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 540 अंकों की तेजी के साथ 23,368.35 पर खुला.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1577 अंकों की तेजी के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 500 अंकों की तेजी के साथ 23,328.55 पर बंद हुआ.
कल यानी सोमवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद थे. आज शुरुआती कारोबार में करीब 2685 शेयरों में तेजी और 396 में गिरावट आई. सभी सेक्टोरल इंडाइसेज हरे निशान में देखे गए. निफ्टी ऑटो में करीब 3 फीसदी की और निफ्टी बैंक इंडेक्स में करीब दो फीसदी की तेजी आई.
पिछले दो सेशन में ही बीएसई सेंसेक्स में करीब 3000 अंकों की तेजी आ चुकी है. इसी तरह निफ्टी50 करीब 950 अंक उछल चुका है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में करीब 1.65 फीसदी की तेजी आई. सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात में अमेरिकी बाजार भी हरे निशान में बंद हुए और मंगलवार को एशियाई बाजारों की शुरुआत भी हरे निशान में हुई.
क्यों आई तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाई टैरिफ पर जो 90 दिनों की रोक लगाई है उससे सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है. इसके अलावा, डॉनल्ड ट्रंप ने यह संकेत दिया है कि वे ऑटो कंपनियों को ऊंचे टैरिफ से कुछ राहत दे सकते हैं. इसकी वजह से टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत फोर्ज, सुजूकी जैसे शेयर 8 फीसदी तक उछल गए.
इधर रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में जो 25 आधार अक की कटौती की है, उससे भी सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. जानकारों का कहना है अब जो शेयर सस्ते और अच्छे दिख रहे हैं उनमें खरीदारी की जा सकती है. आज भारतीय रुपया भी शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले करीब 39 फीसदी की उछाल के साथ 85.71 पर पहुंच गया. डॉलर में कमजोरी की वजह से आज रुपये में मजबूती आई.
अमेरिका में जॉब ग्रोथ बेहतर होने की उम्मीद है इससे यह संभावना बढ़ गई है कि वहां का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आगे रेट कट की रफ्तार धीमी करेगा. दूसरी तरफ, विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में अभी भी बिकवाल बने हुए हैं. शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,254.68 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गत 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ घोषित करते हुए भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों के आयात पर भारी टैक्स लगा दिया था. ट्रंप ने अपनी रेसिप्रोकल यानी बराबरी का टैक्स (Reciprocal Tax) लगाने की नीति के तहत ऐसा किया. इसके बाद से ही दुनिया भर के शेयर बाजारों की हालत काफी खराब थी. लेकिन पिछले हफ्ते बुधवार को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दुनिया कई देशों लगाए गए भारी टैरिफ (Tariff) को 90 दिनों यानी करीब तीन महीने के लिए टाल दिया है.