Tech News
Vodafone Idea का नया 340 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, जानें फायदे
Vodafone Idea का नया 340 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, जानें फायदे
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, April 16, 2025
Updated On: Wednesday, April 16, 2025
Vi फिलहाल मुंबई में चुनिंदा यूजर्स को 5G सेवा दे रही है, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि रिचार्ज प्लान ₹299 या उससे अधिक का होना चाहिए। इसका मतलब है कि नया ₹340 प्लान 5G के लिए योग्य है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, April 16, 2025
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹340 है। यह प्लान बिना किसी आधिकारिक घोषणा के चुपचाप कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर जोड़ा गया है। हालांकि शुरुआती नजर में यह प्लान उचित कीमत पर लगता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी जानने के बाद यह इतना किफायती नहीं लगता। फिलहाल यह प्लान लगभग सभी सर्कल्स में उपलब्ध है।
340 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या मिलेगा?
Vodafone Idea के इस ₹340 प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 1GB डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा, कंपनी कुछ अतिरिक्त फायदे भी दे रही है, जो इस प्लान को खास बनाते हैं।
इस प्लान के साथ यूजर्स को 1GB अतिरिक्त डाटा दिया जाता है और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा उपयोग करने की सुविधा भी है। इसके अलावा, वीकेंड डाटा रोलओवर सुविधा भी मिलती है जिसके तहत वीकडेज का बचा हुआ डाटा वीकेंड पर उपयोग किया जा सकता है। Vi का डाटा डिलाइट्स ऑफर भी इस प्लान में उपलब्ध है, जिसके तहत हर महीने 2GB एमर्जेंसी डाटा मुफ्त मिलता है।
क्या यह प्लान किफायती है?
अगर आप सिर्फ बेसिक कॉलिंग और सीमित डाटा उपयोग करते हैं, तो यह प्लान महंगा माना जा सकता है। लेकिन यदि आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें रात के समय अनलिमिटेड डाटा और सप्ताहांत पर डाटा रोलओवर की सुविधा हो, तो यह ₹340 प्लान एक शॉर्ट-टर्म विकल्प के तौर पर फायदेमंद हो सकता है।
5G यूजर्स के लिए अच्छी खबर
Vi फिलहाल मुंबई में चुनिंदा यूजर्स को 5G सेवा दे रही है, लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि रिचार्ज प्लान ₹299 या उससे अधिक का होना चाहिए। इसका मतलब है कि नया ₹340 प्लान 5G के लिए योग्य है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि 5G डाटा की सीमा हर 28 दिन में 300GB तक ही है। Vi का 5G नेटवर्क केवल उन स्मार्टफोन्स पर चलेगा जो NSA (Non-Standalone Architecture) सपोर्ट करते हैं।