Tech News
नई Tata Altroz 21 मई को भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या बदलाव होगा!
नई Tata Altroz 21 मई को भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या बदलाव होगा!
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, April 29, 2025
Updated On: Tuesday, April 29, 2025
Tata Motors अब अपने प्रीमियम हैचबैक Altroz का अपडेटेड वर्जन 21 मई, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। गौरतलब है कि Altroz ब्रांड की पहली कार थी जिसे ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, April 29, 2025
Tata Motors अब अपने प्रीमियम हैचबैक Altroz का अपडेटेड वर्जन 21 मई, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। गौरतलब है कि Altroz ब्रांड की पहली कार थी जिसे ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था। भारतीय बाजार में इसे पहली बार 2020 की शुरुआत में पेश किया गया था। यह भारत की पहली हैचबैक है जिसे ग्लोबल एनकैप से एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली थी। अब Altroz को दूसरी बार मिड-लाइफ अपडेट मिलने जा रहा है। हालांकि डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव सीमित रहेंगे, फिर भी कुछ बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं 2025 Tata Altroz फेसलिफ्ट में आने वाले प्रमुख बदलाव के बारे में:
डिजाइन में नयापन
स्पाई इमेज से साफ है कि अपडेटेड Altroz का फ्रंट फेसिया पहले से काफी शार्प और मॉडर्न दिखेगा। इसमें स्लीकर एलईडी एलिमेंट्स के साथ नए हेडलैंप, रिवाइज्ड बम्पर और फॉग लैम्प्स के पास वर्टिकल डिजाइन लाइनें दी गई हैं, जो इसे और भी स्पोर्टी लुक देती हैं। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स जरूर जोड़े जाएंगे। टेललैंप्स में भी नई एलईडी सिग्नेचर देखने को मिलेगी, जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाएगी।
नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
2025 Altroz में नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है, जिसे हाल ही में Tiago और Tigor फेसलिफ्ट्स में भी पेश किया गया था। यह स्टीयरिंग डिजाइन इसे एक नया और मॉडर्न केबिन फील देगा।
बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम
अपडेटेड Altroz के टॉप वेरिएंट्स में अब 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी की सुविधा होगी, जिससे यूजर्स को ज्यादा प्रीमियम और कनेक्टेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
Altroz के फेसलिफ्ट वर्जन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का ऑप्शन भी पेश किया जा सकता है, जो फिलहाल Altroz Racer में ऑफर किया जाता है। यह फीचर गर्मी के मौसम में काफी उपयोगी साबित होगा, खासकर लंबी ड्राइव्स के दौरान।
नई सीट अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम्स
इंटीरियर को और प्रीमियम बनाने के लिए Tata Motors नई सीट अपहोल्स्ट्री और रिवाइज्ड डोर ट्रिम्स भी पेश कर सकती है। इससे केबिन का फील और विजुअल अपील बेहतर होगी।
इंजन और गियरबॉक्स में बदलाव नहीं
जहां डिजाइन और फीचर्स में ताजगी लाई गई है, वहीं इंजन और गियरबॉक्स सेटअप पहले जैसा ही रहेगा। नई Tata Altroz में 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (86bhp/113Nm) और 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन (90bhp/200Nm) के विकल्प मिलते रहेंगे। ट्रांसमिशन के तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT (पेट्रोल वेरिएंट में) का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, Altroz CNG वर्जन भी लाइनअप का हिस्सा रहेगा।
यह भी पढ़े : भारत में लॉन्च होने वाली 5 अपकमिंग Toyota Cars, जानें क्या आपको इंतजार करना चाहिए!