Assembly Election News
पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बवाल: विपक्ष ने साधा निशाना, भाजपा ने किया बचाव
Authored By: सतीश झा
Published On: Saturday, July 5, 2025
Last Updated On: Saturday, July 5, 2025
गोपाल खेमका (Gopal Khemka) हत्याकांड ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर फिर एक बार बहस छेड़ दी है. जहां विपक्ष इसे नीतीश सरकार की विफलता बता रहा है, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) इसे एक गंभीर घटना बताते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दे रही है. अब देखना यह है कि सरकार इस केस में क्या ठोस कदम उठाती है और अपराधियों को कब तक सज़ा दिलाई जाती है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Saturday, July 5, 2025
Gopal Khemka Murder: राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की हत्या ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. विपक्ष ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोला है. बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाली पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, भाजपा नेताओं ने सरकार की गंभीरता और कार्रवाई की प्रतिबद्धता को दोहराया है.
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह का हमला
दिल्ली में कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है. पटना जैसे शहर में हर चौराहे पर हत्याएं हो रही हैं और सरकार आंखें मूंदे बैठी है. शासन-प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है. गोपाल खेमका एक प्रतिष्ठित व्यवसायी थे और मेरे परिचित भी थे. कुछ साल पहले उनके बेटे की भी हत्या हो गई थी. जब मैंने उनकी हत्या की खबर सुनी, मैं स्तब्ध रह गया. अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ठीक मन:स्थिति में होते तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देते. 8 करोड़ जनता को राम भरोसे छोड़ दिया गया है.”
राजद सांसद मनोज झा की तीखी प्रतिक्रिया
राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “बिहार में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है. हत्यारों को ऐसा लगने लगा है कि सरकार उनकी है. यह स्थिति बेहद शर्मनाक है. बिहार को क्या बना दिया गया है… सोचने की ज़रूरत है.”
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने पूछा – ये कौन सा राज है?
सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने इसे “जंगलराज” से भी बदतर स्थिति बताते हुए कहा, “जो लोग जंगलराज (Jungleraj) का वर्णन करते हैं, उनसे पूछिए कि देर रात राजधानी पटना में जो हुआ वह कौन सा राज है? सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. यह शर्मसार करने वाली घटना है. गोपाल खेमका के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. बिहार में रोज़ाना ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.”
भाजपा का जवाब – सरकार गंभीर, होगी सख्त कार्रवाई
इस बीच भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने कहा कि सरकार इस मामले पर पूरी तरह गंभीर है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. जहां तक जंगलराज की बात है, ऐसी घटनाएं आज सीएम हाउस से पोषित नहीं हो रही हैं. एक समय था जब बिहार में राज्य प्रायोजित अपराध होते थे, लेकिन आज की स्थिति वैसी नहीं है. आज कानून का राज है और कार्रवाई ज़रूर होगी.
भाजपा सांसद रामकृपाल यादव का बयान
भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने इस हत्या को शासन के लिए चुनौती बताते हुए कहा, “गोपाल खेमका न केवल एक सफल व्यवसायी थे, बल्कि एक समाजसेवी भी थे. उनके परिजनों का कहना है कि पुलिस बहुत देर से घटनास्थल पर पहुंची. 6 साल पहले उनकी बेटी की भी हत्या हो चुकी थी. ऐसे मामले सरकार के लिए चेतावनी हैं कि अपराध पर नियंत्रण की आवश्यकता है.”