Special Coverage
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान कहां हैं? आ गई जानकारी सामने
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, November 27, 2025
Last Updated On: Thursday, November 27, 2025
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाहों के बीच अडियाला जेल प्रशासन ने बड़ा बयान दिया है. अफवाहों पर रोक लगाते हुए अधिकारियों ने साफ कहा है कि खान बिल्कुल ठीक हैं, जेल में ही हैं और उन्हें पूरी मेडिकल सुविधा मिल रही है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, November 27, 2025
Where is Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बुधवार से सोशल मीडिया पर हलचल मची रही. अचानक पूरे देश में यह अफवाह फैल गई कि इमरान खान की अडियाला जेल में मौत हो गई है. देखते ही देखते यह खबर इतनी तेजी से फैली कि उनके समर्थकों में हलचल बढ़ गई. इसी बीच जेल प्रशासन और सरकार के कुछ मंत्रियों ने सामने आकर इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया.
जेल प्रशासन के मुताबिक, इमरान खान न केवल सुरक्षित हैं बल्कि पूरी तरह स्वस्थ भी हैं. अधिकारी कहते हैं कि उन्हें मेडिकल सुविधाएं, डाइट और आराम, सभी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तो दावा किया कि खान को जेल में वो सुविधाएं मिल रही हैं, जो आम कैदी को कभी नहीं मिलतीं.
रावलपिंडी जेल के अधिकारी का बयान
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रावलपिंडी जेल के एक अधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘उन्हें जेल से ट्रांसफर किए जाने की रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें पूरी मेडिकल सुविधा दीजा रही है. अधिकारियों ने साफ किया है कि खान के स्वास्थ्य को लेकर जारी कयास निराधार हैं. साथ ही उनकी तबियत का ध्यान रखा जा रहा है.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इमरान खान को जेल में वह सुविधाएं मिल रही हैं, जो उन्हें पहले कभी नहीं मिली थीं. आसिफ बोले, “जाकर उनका खाने का मेन्यू देखकर आइए. यह मेन्यू फाइव-स्टार होटल में भी नहीं मिलता.” उन्होंने यह भी दावा किया कि खान को टीवी दिया गया है और वह अपनी पसंद का कोई भी चैनल देख सकते हैं.
आसिफ ने आगे कहा कि जेल में खान के लिए एक्सरसाइज करने की मशीनें भी लगाई गई हैं. उन्होंने कहा, “हम तो ठंडे फर्श पर सोते थे. जेल का साधारण खाना खाते थे. जनवरी में सिर्फ दो कंबल मिलते थे. कई बार तो पानी भी नहीं होता था.”
PTI ने मांगी इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट
इमरान खान की पार्टी PTI ने उनके स्वास्थ्य को लेकर सरकार से साफ जवाब मांगा है. पार्टी का कहना है कि हाल में जिस तरह की अफवाहें फैली हैं, सरकार को पारदर्शिता दिखानी चाहिए. PTI ने अधिकारियों से यह भी मांग की है कि इमरान खान और उनके परिवार के बीच तुरंत मुलाकात कराई जाए.
इमरान की बहनों ने भी शिकायत की है कि उन्हें कई हफ्तों से भाई से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि आखिर इमरान हैं कहां और उनकी हालत कैसी है. सोशल मीडिया पर भी लगातार इमरान खान की हेल्थ से जुड़े सवाल उठ रहे हैं.
इमरान खान की मौत की अफवाहें
इमरान खान की मौत की अफवाहें तब फैलने लगीं जब ‘अफगानिस्तान टाइम्स’ नाम के एक हैंडल ने यह दावा कर दिया कि भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक इमरान खान की अदियाला जेल में हत्या कर दी गई है. इस दावे की अब तक किसी भी विश्वसनीय एजेंसी या सरकारी विभाग ने पुष्टि नहीं की है.
इमरान खान, जो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख नेता हैं, अगस्त 2023 से जेल में हैं. उन पर कई केस चल रहे हैं. बताया गया है कि पिछले एक महीने से अधिक समय से सरकार ने उनसे मिलने पर बैन लगा रखा है. खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने भी इमरान से मिलने की सात बार कोशिश की, लेकिन उन्हें हर बार रोक दिया गया.
यह भी पढ़ें :- अफगानिस्तान धरती का नरक: व्हाइट हाउस के बाहर गोलियों की गूंज और ट्रंप का बड़ा फैसला, US में अफगानों की एंट्री बैन















