Special Coverage
PAN 2.0: नए PAN कार्ड में होगा QR कोड, जानें क्या-क्या बदलाव होंगे
PAN 2.0: नए PAN कार्ड में होगा QR कोड, जानें क्या-क्या बदलाव होंगे
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, November 26, 2024
Last Updated On: Saturday, April 26, 2025
मंत्री वैष्णव ने कहा कि मौजूदा PAN नंबर में किसी भी बदलाव की जरूरत नहीं होगी। PAN 2.0 मौजूदा सिस्टम का ही एडवांस वर्जन होगा। नए कार्ड में QR कोड होगा, जो स्कैनिंग को आसान बनाएगा और पूरा सिस्टम ऑनलाइन होगा।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, April 26, 2025
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को घोषणा की है कि केंद्र सरकार PAN 2.0 लेकर आ रही है। यह पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) का एक एडवांस वर्जन होगा, जो देश में बिजनेस और नागरिकों से जुड़ी सेवाओं को और आसान बनाने के लिए बनाया गया है।
PAN 2.0 क्या है?
PAN 2.0 एक ई-गवर्नेंस पहल है, जिसका उद्देश्य PAN और TAN सेवाओं में डिजिटल तकनीक के जरिए सुधार करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा PAN/TAN 1.0 सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें सभी कोर और नॉन-कोर PAN/TAN सेवाओं को इंटीग्रेट किया जाएगा और बेहतर डिजिटल अनुभव दिया जाएगा। पुराने PAN सिस्टम की शुरुआत 1972 में इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139A के तहत हुई थी। अब तक 78 करोड़ PAN कार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें से 98% इंडिविजुअल्स के पास हैं।
PAN 2.0 की लागत और उद्देश्य
सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए ₹1,435 करोड़ खर्च करने की योजना बनाई है। यह प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया पहल के तहत PAN को सरकारी एजेंसियों के डिजिटल सिस्टम के लिए एक सामान्य पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल करने में मदद करेगा।
PAN 2.0 के मुख्य फीचर्स
- सिस्टम अपग्रेड: नई तकनीक के साथ मौजूदा सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा।
- कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर: PAN को व्यापार से जुड़े सभी क्षेत्रों में एक सामान्य पहचान के रूप में जोड़ा जाएगा।
- यूनिफाइड पोर्टल: इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म, जहां सभी PAN से जुड़ी सेवाएं एक ही जगह पर मिलेंगी।
- साइबर सुरक्षा: डाटा सिक्योरिटी के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।
- PAN डाटा वॉल्ट: PAN डाटा स्टोर करने के लिए सुरक्षित सिस्टम अनिवार्य होगा।
PAN 2.0 से क्या उम्मीदें हैं?
नया सिस्टम नागरिकों और व्यवसायों दोनों के लिए प्रक्रियाओं को आसान और तेज बनाएगा। इसके अलावा, शिकायत निवारण प्रणाली को भी और प्रभावी बनाया जाएगा।
PAN नंबर बदलने की जरूरत नहीं
मंत्री वैष्णव ने कहा कि मौजूदा PAN नंबर में किसी भी बदलाव की जरूरत नहीं होगी। PAN 2.0 मौजूदा सिस्टम का ही एडवांस वर्जन होगा। नए कार्ड में QR कोड होगा, जो स्कैनिंग को आसान बनाएगा और पूरा सिस्टम ऑनलाइन होगा। PAN 2.0 का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाना और डाटा सुरक्षा को मजबूत करना है, ताकि देश एक पूरी तरह से डिजिटल वित्तीय इकोसिस्टम की ओर बढ़ सके।