शाहरुख परिवार से लेकर माधुरी दीक्षित तक, OYO में लगी निवेश की कतार

शाहरुख परिवार से लेकर माधुरी दीक्षित तक, OYO में लगी निवेश की कतार

Authored By: Suman

Published On: Wednesday, July 16, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 16, 2025

शाहरुख खान से माधुरी दीक्षित तक, बॉलीवुड सितारे OYO में कर रहे हैं निवेश – जानिए क्यों बढ़ रही है इस स्टार्टअप में दिलचस्पी.
शाहरुख खान से माधुरी दीक्षित तक, बॉलीवुड सितारे OYO में कर रहे हैं निवेश – जानिए क्यों बढ़ रही है इस स्टार्टअप में दिलचस्पी.

शाहरुख परिवार से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने ओयो (OYO) में निवेश किया है. एक्टर से लेकर क्रिकेटर तक निवेश के लिए सितारों की होड़ लगी है. 

Authored By: Suman

Last Updated On: Wednesday, July 16, 2025

Bollywood Celebrities Invest OYO: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) में शाहरुख परिवार से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने निवेश किया है. एक्टर से लेकर क्रिकेटर तक रीतेश अग्रवाल की कंपनी ओयो में निवेश के लिए सितारों की होड़ लगी है.

हाल में ओयो ने अपनी जी सिरीज के फंडिंग राउंड में करीब 1,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें वेंचर कैपिटल से लेकर बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर ने निवेश किया है.

आईपीओ से पहले निवेश

Skift की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म प्रोड्यूसर और डिजाइनर पत्नी गौरी खान ने इस नवीनतम राउंड में ओयो में निवेश किया है. गौरी ने कंपनी में 24 लाख शेयर हासिल किए हैं. इसके पहले गौरी खान ने Innov8 में भी निवेश किया था जो ओयो का ही सहयोगी ब्रैंड है. यह कंपनी प्री​मियम वर्कस्पेस मुहैया करती है.

यह निवेश ओयो के बहुचर्चित IPO से पहले हुआ है. ओयो असल में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसका आईपीओ आ सकता है. निवेश बैंकर्स की प्रारंभिक चर्चा के अनुसार ओयो के आईपीओ में उसका वैल्यूएशन 6 से 7 अरब डॉलर हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड की एक समय की स्टार रह चुकी अदाकारा माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने भी ओयो में अच्छा निवेश किया है.

यही नहीं, एक्टर अमृता राव और उनके पति, रेडियो जॉकी अनमोल सूद ने भी ओयो की सहयोगी कंपनी Innov8 में हिस्सेदारी ली है. इसके पहले ही बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इसके पहले ही ओयो में हिस्सेदारी खरीदी थी.

सितारों का निवेश

हालांकि सेलेब्रिटीज का यह निवेश कोई नया नहीं है. इसके पहले साल 2012 में सलमान खान ने ऑनलाइन पोर्टल यात्रा (Yatra) में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी और तब वह उसके ब्रैंड एम्बेसडर भी बनाए गए थे. साल 2013 में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने यूएई की कंपनी ओटीए मुसाफिर में करीब 7.5 फीसदी की हिस्सेदारी ली थी.

हाल के दिनों में खासकर सेलिब्रेटीज के बीच ट्रैवल और हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में निवेश की रुचि बढ़ी है. देश में मजबूत आर्थिक प्रगति और स्थिरता के बीच ऐसा माना जा रहा है कि अगले वर्षों में ट्रैवल इंडस्ट्री काफी आगे बढ़ेगा. एक अनुमान के अनुसार भारत का बिजनेस ट्रैवल स्पेंडिंग साल 2024 में बढ़कर 38.2 अरब डॉलर तक पहुंच गया.

साल 2023 में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज ने ईजमाय​ट्रिप (EaseMyTrip) में हिस्सेदारी ली थी और वह उसकी ब्रैंड एम्बेसडर भी बनाई गईं. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने कई फिनटेक, हेल्थ टेक और ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में निवेश किया है.

यह भी पढ़ें :- ये हैं दुनिया के टॉप 5 सबसे सस्ते एयरलाइंस, जानें इनमें कौन सी भारतीय एयरलाइन शामिल

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें