Share Market live: भारी उतार-चढ़ाव के बीच इन शेयरों में आई शानदार तेजी, Adani के शेयरों को बड़ा नुकसान

Share Market live: भारी उतार-चढ़ाव के बीच इन शेयरों में आई शानदार तेजी, Adani के शेयरों को बड़ा नुकसान

Authored By: Suman

Published On: Friday, January 10, 2025

Last Updated On: Friday, January 10, 2025

Share Market live update: Bhari utaar-chadhaav ke beech in shares ne dikhayi shandar tezi, Adani ke shares ko hua bhari nuksan.
Share Market live update: Bhari utaar-chadhaav ke beech in shares ne dikhayi shandar tezi, Adani ke shares ko hua bhari nuksan.

शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। शुरुआती दौर में शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन भी जारी रहा । सभी सेक्टर की गिरावट के बीच आज आईटी शेयरों ने चमक दिखाई। अडानी समूह (Adani group) के कई शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। हालांकि दोपहर तक बाजार थोड़े संभल गए।

Authored By: Suman

Last Updated On: Friday, January 10, 2025

Share Market live: शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। शुरुआती दौर में शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन भी जारी रहा । सभी सेक्टर की गिरावट के बीच आज आईटी शेयरों ने चमक दिखाई। अडानी समूह (Adani group) के कई शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। हालांकि दोपहर तक बाजार थोड़े संभल गए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 95 अंकों की गिरावट के साथ 23,431.50 पर बंद हुआ।

सुबह कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार फिसल गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई  का सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह करीब 62 अंक की तेजी के साथ 77,682 पर खुला था और बढ़ते हुए 77,891 तक पहुंचा था लेकिन सुबह 9.30 बजे के आसपास ही इसमें अचानक गिरावट आने लगी। सुबह 10 बजे के आसपास तो सेंसेक्स 521 अंकों की गिरावट के साथ 77,099 तक चला गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसईका निफ्टी (NSE Nifty) 25 अंकों की मजबूती के साथ 23,551.90 पर खुला। लेकिन सुबह 10 बजे के आसपास 182 अंकों की गिरावट के साथ 23,344.35 तक चला गया।

इस तरह शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी गिरावट के दौर में पहुंच गया। हालांकि गिरावट के इस दौर में टीसीएस (TCS) जैसे कई आईटी शेयर चमकते दिखे। टीसीएस से बने पॉजिटिव सेंटिमेंट की वजह से टेक महिंद्रा, विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएलटेक जैसे दिग्गज आईटी शेयर हरे निशान में दिखे। डॉलर इंडेक्स में मजबूती, कमजोर होते रुपये और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली की वजह से शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में रहा। दिन भर शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।

शानदार तिमाही नतीजों और आगे के लिए अच्छे नजरिये की वजह से टीसीएस के शेयर में करीब 4 फीसदी का उछाल आया। गुरुवार को कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जो अनुमानों से बेहतर हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू करीब 26 फीसदी बढ़कर 10.2 अरब डॉलर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2026 में कंपनी के लिए मार्जिन अच्छा रहने की उम्मीद है जिसकी वजह से इसके शेयरों को लेकर ब्रोकरेज का नजरिया पॉजिटिव है। कारोबार के अंत में टीसीएस का शेयर करीब पौने छह फीसदी की उछाल के साथ 4265.55 पर बंद हुआ।

दिसंबर तिमाही का ऑर्डर बुक पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा रहा है। इन सबकी वजह से शुरुआती कारोबार में टीसीएस का शेयर करीब 4.5 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई में 4,200 रुपये में खुला और बढ़ते हुए 4,236 रुपये तक पहुंचा। ब्रोकर जैफरीज ने टीसीएस शेयर के लिए बाय की रेटिंग देते हुए इसके लिए 4,760 रुपये का टारगेट रखा है। अडानी ग्रुप के कई शेयरों में भी शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई।

अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर शुरुआती कारोबार में ही करीब 9 फीसदी टूट गया और यह बीएसई पर 294 रुपये के आसपास पहुंच गया। कारोबार के अंत में अडानी विल्मर का शेयर करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ 291.60 पर बंद हुआ।असल में कंपनी के एक प्रमोटर अडानी कमोडिटीज ने ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचनी शुरू की है जिससे इसके बारे में सेंटिमेंट खराब हुआ। आज अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर भी करीब 3 फीसदी टूटकर 2,395 रुपये तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : आरबीआई सर्वेक्षण: केंद्रीय योजनाओं से कमजोर हो रहा संघवाद

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें