Lifestyle News
Love Horoscope 29 January 2025: किसे मिलेगा गर्लफ्रेंड का प्यार? किसका दिन होगा खराब? यहां जानिये सभी 12 राशि के लोगों का हाल
Love Horoscope 29 January 2025: किसे मिलेगा गर्लफ्रेंड का प्यार? किसका दिन होगा खराब? यहां जानिये सभी 12 राशि के लोगों का हाल
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, January 28, 2025
Updated On: Tuesday, January 28, 2025
Love Horoscope 29 January 2025 in Hindi: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, प्रेम और शादीशुदा जीवन में जो जातक एक-दूसरे से बंधन में हैं. उनके बारे में चंद्र राशि की गणना के आधार पर प्रत्येक दिन होने वाली वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, January 28, 2025
Love Horoscope 29 January 2025 : प्रेम की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बुधवार (29 जनवरी, 2025) का दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि मनचाहा साथी मिलने की उम्मीद है. वहीं, कुछ राशि वालों का दिल भी टूट सकता है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, अगर किसी भी समय शुक्र जातक की कुंडली में सकारात्मक स्थिति में है तो संबंधों में कम संघर्ष और प्रेम में अधिक मौके नजर आएंगे. अगर आप भी प्रेम की तलाश में हैं या फिर अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं तो इसके लिए बुधवार (29 जनवरी, 2025) का लव राशिफल जरूर पढ़ें. यहां पर उपलब्ध दैनिक लव राशिफल (Daily Love Rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है.
मेष राशि (Aries Love Rashifal 29 January 2025)
बुधवार (29 जनवरी, 2025) को जरा सा रोमांस आपको अंदर से खुश कर सकता है. इस राशि के जातकों लिए बुधवार का दिन प्रेम (Love) के मामले में यादगार रहेगा, क्योंकि जातकों के रिश्ते में प्यार और समझदारी नजर आएगी. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका अपनी भावनाओं को खुलकर बयां कर सकेंगे, जिससे आपसी समझदारी और बढ़ेगी. लव लाइफ में चल रही चिंता से मुक्ति की उम्मीद है. बुधवार को शाम के बाद संभावित जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : स्लेटी
वृषभ राशि (Taurus Love Horoscope 29 January 2025)
अगर आप युवा हैं और फिलहाल सिंगल हैं तो बुधवार को आपकी सच्चे प्यार से मुलाकात हो सकती है. इसके अलावा, परिवार में कोई शुभ कार्य होने का भी योग बन रहा है. इसमें शादी समारोह भी शामिल है. ऐसे में प्रेमी-प्रेमिका को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिल सकता है.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: हरा
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope 29 January 2025)
बुधवार का दिन लव लाइफ के लिए थोड़ा मुश्किल है. इस दिन आपको शांति और संयम से काम लेना होगा. रिश्ते में आपसी समझ को बढ़ाना होगा. इस रोज प्रेमी-प्रेमिका की लव लाइफ थोड़ी चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है. ध्यान रखें कि आपके पार्टनर के साथ कुछ अनबन और मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है. आप समझदारी से इसे मैनज कर लेंगे.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग : हरा
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope 29 January 2025)
इस राशि के जातकों की लव लाइफ में सब कुछ सही नहीं चल रहा है, लेकिन जल्द ही दिक्कतें दूर होंगी. आपके साथी को जल्द ही आपके रिश्ते की अहमियत का एहसास होगा और वह आपको पसंद भी करेंगे.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: भूरा
कर्क लव राशिफल ( Cancer Love Horoscope 29 January 2025)
प्रेमी और प्रेमिका इस दिन एक-दूसरे के साथ और करीब महसूस करेंगे. इस राशि के जातकों के लिए बुधवार को प्रेमी या प्रेमिका के साथ समय बिताने का अच्छा समय है. शाम को रोमांटिक डिनर या छोटी सी डेट पर जा सकते हैं. इससे आपके रिश्ते में नई ताजगी आएगी.
शुभ अंक: 4
रंग: पीला
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope 29 January 2025)
सिंह राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन बहुत खास होने वाला है. खासतौर से जो सिंगल हैं उन्हें अपना प्रेम मिल सकता है. पार्टनर की ओर से प्रपोजल मिल सकता है. रिश्ते अच्छे होने से आने वाला समय यादगार रहेगा.
शुभ अंक: 7
शुभ रंग : लाल
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope 29 January 2025)
लव लाइफ में पॉजिटिव चेंज आएगा. शादीशुदा हैं या फिर अनमैरिड, कपल्स के बीच चल रहा मनमुटाव खत्म हो जाएगा. इसके बाद बाहर घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है. बुधवार को इस राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा है. जिससे प्यार करते हैं उससे लव का प्रपोजल देने में देरी नहीं करें. सिंगल यानी अनमैरिज नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. दिल से दिल का संबंध मजबूत होगा.
शुभ अंक : 5
शुभ रंग: काला
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope 29 January 2025)
तुला राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ बुधवार को खुशी के पल गुजारेंगे. प्रेमी-प्रेमिका आपस में मिलेंगे तो अच्छा दिन गुजारेंगे. इसके अलावा लव कपल के लिए प्यार का इजहार करने के लिए बुधवार का दिन बहुत ही शुभ है. कपल्स के लिए भी ये दिन अच्छा रहने वाला है.
शुभ अंक : 1
शुभ रंग: सुनहरा
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope 29 January 2025)
इस राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहने वाला है. लव लाइफ अच्छी नहीं रहेगी. ऐसे में लव पार्टनर्स को अधिक सतर्क रहना होगा, क्योंकि रिश्तों और विश्वास की डोर बेहद नाजुक होती है. रिश्तों में खटास होगी, लेकिन समझदारी से इसे आप हल कर लेंगे. बातचीत से हाल निकलेगा, यह तय मानकर चलिए.
शुभ अंक : 3
शुभ रंग: नारंगी
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope 29 January 2025)
लव लाइफ अच्छी होगी. इस राशि के जातकों को किसी पुराने साथी के साथ खुशनुमां पल गुजारने का मौका मिल सकता है. लव लाइफ में सब कुछ बेहतर होगा. शादी की बात आगे बढ़ सकती है. सिंगल हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. कोई आपसे लव का इजहार कर सकता है.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग : भूरा
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope 29 January 2025
लव पार्टनर बुधवार को एक-दूसरे के करीब होंगे और यह उन्हें रिश्तों में गर्माहट का एहसास कराएगा. यह दिन लव अफेयर करने वालों के लिए भी बहुत सुखद रहेगा. लव लाइफ के साथ कपल्स के बीच रिश्ते में समझ और सामंजस्य का माहौल रहेगा. पार्टनर के साथ मुलाकात संभव है.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग : हरा
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope 29 January 2025)
इस राशि के जातकों की लव लाइफ अच्छी रहेगी. प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताएंगे. सिंगल तो संभावित लाइफ पार्टनर से मुलाकात संभव है. कपल्स के बीच जारी अनबन खत्म नहीं होगी, लेकिन जल्द ही इसका भी रास्ता निकलेगा
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: सुनहरा
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope 29 January 2025)
शादीशुदा जोड़ों और लंबे समय तक एक दूसरे तक डेट कर रहे लोगों के लिए यह दिन अच्छा नहीं रहेगा. कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़े होने के प्रबल आसार हैं. इस राशि के कुछ जातके के लिए किसी पुराने रिश्ते में फिर से मधुरता आ सकती है. यानी पुराना लव को लेकर अच्छी खबर आ सकती है. बुधवार को लव लाइफ अच्छी रहेगी. सच्चे प्रेम से मुलाकात होने से सिंगल लोगों का दिन खास बनेगा. कपल्स और सिंगल दोनों तरह के जातकों के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहेगा.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग : स्लेटी
डिस्क्लेमर
यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इन पर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा करना बेहतर रहेगा.