Assembly Election News
नीतीश सरकार पर हमला, राजद नेता तेजस्वी की अगुवाई में बनी है ये योजना
Authored By: सतीश झा
Published On: Wednesday, July 30, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election 2025) से पहले राज्य की राजनीति गर्मा गई है. राजद (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार को घेरने की व्यापक रणनीति तैयार की है. इस पूरी योजना की कमान नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के हाथों में है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पटना स्थित आवास पर महागठबंधन की समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला और चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
नीतीश कुमार अब भी बेखबर
बैठक के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “आज महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई. CAG रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिहार सरकार 71,000 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे सकी है. यह आंकड़ा लगभग 80,000 करोड़ के आसपास है और यह किसी बड़े घोटाले से कम नहीं है.” उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की ओर इशारा करते हुए कहा, “अब तक बिहार में 100 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब भी बेखबर बने हुए हैं.”
तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने बताया कि महागठबंधन इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगा. राखी के बाद महागठबंधन के सभी बड़े नेता, जिनका राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव है. जनता के बीच जाएंगे. मैं स्वयं भी अभियान में शामिल रहूंगा.
सीट बंटवारे और रणनीति पर स्पष्टता
बैठक में शामिल एआईसीसी (AICC) के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “यह बैठक नियमित रूप से हो रही है और इसमें चुनाव से जुड़े हर मुद्दे—सीट बंटवारे से लेकर प्रचार तक—पर चर्चा की जाएगी. इस बार कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सभी घटक दल 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं.”
बिहार कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) ने सीट बंटवारे को लेकर अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “जो खबरें बाहर आ रही हैं, वे सच नहीं हैं. हम बेहद तेज़ी से रणनीतिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं और हमारा गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. डरे हुए लोग हमारे सहयोगियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महागठबंधन मज़बूती के साथ खड़ा है.”
तेजस्वी बनाम नीतीश पर तंज
राजद (RJD) नेता रणविजय साहू ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश कुमार जिस तरह तेजस्वी यादव की नकल कर रहे हैं, उस पर बस यही कह सकते हैं—‘नकल के लिए भी अकल चाहिए.’ बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और यह तय कर चुकी है कि अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हों.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के भीतर किसी तरह का मतभेद नहीं है.
CAG रिपोर्ट के बहाने सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा
महागठबंधन की यह बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन की गंभीरता और तैयारियों का संकेत देती है. जहां एक ओर CAG रिपोर्ट के बहाने सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चुनावी समीकरणों और सीट बंटवारे को लेकर भी एकजुटता का संदेश देने की कोशिश हो रही है. आने वाले हफ्ते बिहार की राजनीति में हलचल और तेज़ होने की पूरी संभावना है.
CAG रिपोर्ट में 70 हजार करोड़ का घोटाला !
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा (Pavan Khera) ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट में 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय घोटाले उजागर हुए हैं. खेड़ा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कई विभागों ने यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट (UC) दाखिल नहीं किए, जिससे बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा घोटाला पंचायती राज विभाग में हुआ है, जहां ₹28,154 करोड़ की अनियमितता सामने आई है. इसके अलावा, शिक्षा विभाग में ₹12,623 करोड़, शहरी विकास विभाग में ₹11,065 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग में ₹7800 करोड़ से अधिक की वित्तीय गड़बड़ी हुई है.
- पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा, “जो सरकार जनता से हर योजना और लाभ का प्रमाण मांगती है, वही खुद किसी भी योजना का हिसाब देने को तैयार नहीं है. यह जनता के साथ विश्वासघात है.” उन्होंने सरकार के मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की और कहा कि यदि बिहार को वाकई बदला जाना है, तो सरकार को बदलना होगा. उन्होंने SIR (स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, इंडस्ट्रियल रिवाइवल आदि योजनाओं) को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आज देशभर में बिहार की प्रणाली का मज़ाक उड़ाया जा रहा है.