KBC 17 के बर्थडे स्पेशल में Amitabh Bachchan हुए इमोशनल, इस शख्स का मैसेज सुनकर रो पड़े बिग बी
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Wednesday, October 8, 2025
Updated On: Wednesday, October 8, 2025
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के बर्थडे स्पेशल में अमिताभ बच्चन अपने 83वें जन्मदिन पर भावुक हो गए. इस दौरान उनकी दिवंगत मां, तेजी बच्चन की ऑडियो क्लिप चल रही थी, जिसे सुनकर बिग बी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और आंसू बहा बैठे.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Wednesday, October 8, 2025
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने 83वें जन्मदिन के मौके पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 17‘ के बर्थडे स्पेशल एपिसोड में भावुक हो गए. इस विशेष एपिसोड में जावेद अख्तर और फरहान अख्तर भी शामिल थे. शो में अमिताभ बच्चन की दिवंगत मां, तेजी बच्चन का एक ऑडियो क्लिप चलाया गया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे पर गर्व जताया था. इस संदेश को सुनकर बिग बी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. फैंस और दर्शक भी इस पल को देखकर भावुक हो उठे. यह एपिसोड यादगार और दिल छू लेने वाला रहा.
मां की आवाज सुन अमिताभ बच्चन हुए भावुक
‘कौन बनेगा करोड़पति 17‘ के बर्थडे स्पेशल में अमिताभ बच्चन अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन का पुराना ऑडियो संदेश सुनकर भावुक हो गए. संदेश में तेजी कह रही थीं कि उन्हें अपने बेटे की वजह से लोगों का स्नेह और प्यार मिल रहा है और एक माँ इससे अधिक खुशकिस्मत नहीं हो सकती. बिग बी ने दर्शकों की तालियों के बीच अपनी आंखों से आंसू पोंछे.
सोशल मीडिया पर टीज़र साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा कि एपिसोड 10 अक्टूबर रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा.
एपिसोड में अमिताभ ने फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य (2004) के दौरान उनके साथ बिताए पल भी याद किए. फरहान और जावेद अख्तर ने अमिताभ की खूबियों की तारीफ की और मज़ाकिया अंदाज में महिलाओं में लोकप्रियता पर सवाल भी किया. एपिसोड भावुक और हल्के-फुल्के दोनों पलों से भरा रहा.
तेजी बच्चन के बारे में
तेजी बच्चन का जन्म 1917 में ब्रिटिश भारत के पंजाब राज्य के लायलपुर में हुआ था. वह प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी और एक कुशल रंगमंच कलाकार थीं. अपनी शालीनता और प्रगतिशील दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली तेजी ने अपने बेटे अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व और मूल्यों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लाहौर से स्नातक होने के बाद उन्होंने संगीत और कला में गहरी रुचि दिखाई और मुंबई आने से पहले दिल्ली के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहीं. 21 दिसंबर 2007 को उनका निधन मुंबई में हुआ.
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















