Sunny Deol OTT: Jaat फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल ने खत्म कर दिया सस्पेंस, जानिये क्या है भाई बॉबी से कनेक्शन
Sunny Deol OTT: Jaat फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल ने खत्म कर दिया सस्पेंस, जानिये क्या है भाई बॉबी से कनेक्शन
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, April 7, 2025
Updated On: Monday, April 7, 2025
Sunny Deol OTT: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अब ओटीटी की ओर रुख करने जा रहे हैं. इसका खुलासा एक्टर ने मीडिया में किया.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, April 7, 2025
Sunny Deol OTT: सनी देओल (Bollywood actor Sunny Deol) और रणवीर हुड्डा समेत अन्य कई दिग्गज कलाकारों वाली फिल्म Jaat जल्द ही रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 12 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बीच सनी देओल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह ओटीटी के लिए कुछ नए प्रोजेक्ट कर रहे हैं. सनी देओल (Sunny Deol) का कहना है कि वो स्ट्रीमिंग स्पेस में कुछ आगामी परियोजनाओं के साथ अपने 42 साल के करियर में एक नया काम शुरू करने जा रहे हैं. 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह अपनी फ़िल्म “जाट” की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनका ओटीटी डेब्यू लोगों को एक से अधिक माध्यमों पर उनका काम देखने का मौक़ा देगा.
बाबा निराला के किरदार में धमाल मचा चुके हैं बॉबी देओल
यहां पर बता दें कि 1990 के दशक की फ़िल्मों ‘घातक’, ‘अर्जुन’ और ‘दामिनी’ के एक्शन स्टार सनी देओल (Bollywood actor Sunny Deol) ने 2001 की अपनी ब्लॉकबस्टर टगदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल के साथ 2023 में धमाकेदार वापसी की. इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. अब वह एक तरह से छोटे भाई बॉबी देओल की राह पर हैं. ‘आश्रम’ वेबसीरीज में बाबा निराला की भूमिका में बॉबी देओल ने गजब का अभिनय किया है. अब सनी देओल भी बॉबी की राह पर चलकर ओटीटी में एंट्री करने जा रहे हैं.
सनी कहानी को देते हैं अधिक तरजीह
मीडिया से रूबरू होने के दौरान सनी ने कहा कि वह कहानी को देखते हैं न कि ये कि फिल्म में एक्शन कैसा होने वाला है. सनी देओ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ये कहानी और किरदार ही हैं, जो किरदार को वो करने के लिए प्रेरित करते हैं. जो वो करता है और ये सब एक्शन को अच्छा बनाता है.
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar : कैसे दिया अमिताभ बच्चन को कामयाबी का मंत्र, पढ़िये एक्टर मनोज कुमार से जुड़े अनसुने किस्से
असल जिदंगी में लोगों को करना पड़ता है संघर्ष
सनी देओल ने कहा कि जिन भी विषयों पर सिनेमा बनाए या किरदार निभाए गए हैं, उनमें से ज़्यादातर किसी चीज़ का बचाव या लड़ाई कर रहे हैं या किसी ऐसी हालात में फंसे हुए हैं, जिसमें वो (हीरो) के तौर पर खड़ा होता है और लड़ता है. एक्टर का कहना है कि असल ज़िंदगी में भी आपको अपनी जगह पर पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों होता है और जो काम करता है, वो कुछ ऐसा है जो मैं नहीं करता, लेकिन बतौर अभिनेता मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं.
यह भी पढ़ें: karan johar amitabh bachchan: करण जौहर ने क्यों कहा- ‘अमिताभ बच्चन भी आधे पंजाबी हैं’
खुद को एक ही चीज पर नहीं रख सकते हैं सीमित
सनी देओल ने कबूल किया है कि वह ओटीटी के लिए कुछ प्रोजेक्ट कर रहे हैं और यह सिल्वर स्क्रीन के लिए नहीं हैं क्योंकि वहां के दर्शक खास हैं. लोग आपकी फिल्मों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखते रहते हैं. ये अभिनेताओं और निर्देशकों के लिए एक दिलचस्प चीज है क्योंकि ये सभी प्रकार की विविधता देता है और आपको खुद को किसी एक चीज तक सीमित नहीं रखना पड़ता है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।