Amitabh Bachchan के लेट नाइट पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, आखिर ऐसा क्या लिख दिया? टेंशन में आ गए करोड़ों चाहने वाले

Amitabh Bachchan के लेट नाइट पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, आखिर ऐसा क्या लिख दिया? टेंशन में आ गए करोड़ों चाहने वाले

Authored By: Preeti Pal

Published On: Saturday, February 8, 2025

Updated On: Saturday, February 8, 2025

Amitabh Bachchan Late Night Post - Mysterious Tweet Created Buzz
Amitabh Bachchan Late Night Post - Mysterious Tweet Created Buzz

Amitabh Bachchan Cryptic Post: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक ट्वीट ने उनके फैन्स को हैरान और परेशान कर दिया है.

Authored By: Preeti Pal

Updated On: Saturday, February 8, 2025

Amitabh Bachchan Cryptic Post : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करोड़ों चाहने वाले
शुक्रवार की रात उनका एक पोस्ट पढ़कर परेशान हो गए. दरअसल, बिग बी ने 7 फरवरी की रात को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट शेयर किया. पोस्ट कुछ ऐसा था जिसके बाद अमिताभ बच्चन के फैन्स चिंता में आ गए. अब सोशल मीडिया पर फैन्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर अमिताभ बच्चन को क्या हुआ है? हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैन्स के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं.

वायरल हुआ अमिताभ का पोस्ट

7 फरवरी को 8 बजकर 34 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने X पर लिखा- ‘जाने का समय आ गया है’. उनका ट्वीट पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन के फैन्स काफी परेशान हो गए हैं. एक फैन्स ने तो उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘ऐसा क्या हुआ सर?’ इसके अलावा एक और ने लिखा- ‘आपको ऐसा पोस्ट नहीं करना चाहिए सर’. कुल मिलाकर फैन्स अमिताभ बच्चन के पोस्ट को लेकर बेचैन हो रहे हैं. हालांकि, अमिताभ बच्चन के ट्वीट में कुछ क्लियर नहीं हो रहा है. महानायक ने कहां जाने की बात कही या फिर वो किस बारे में बात कर रहे हैं, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है.

अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स

बात करें अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो फिल्हाल वो अपने क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर आखिरी बार पिछले साल रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टियान’ में देखा गया था. उससे पहले अमिताभ बच्चन नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2829 एडी’ में अश्वत्थामा का रोल करके वाहवाही लूट चुके हैं.

इस फिल्म में आएंगे नजर

अगली बार अमिताभ बच्चन एक तमिल फिल्म में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ एस जे सूर्या भी लीड रोल में हैं. खबर है कि बिग बी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो वहीं, साउथ की मशहूर हीरोइन साई पल्लवी माता सीता के किरदार में होंगी. इसके अलावा सनी देओल फिल्म में हनुमान के रोल में और ‘KGF’ स्टार यश रावण के रोल में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक अमिताभ बच्चन के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है. बात करें इस फिल्म की रिलीज के बारे में तो नितेश तिवारी की रामायण 2 पार्ट्स में रिलीज होगी. पहला भाग अगले साल दीवाली पर और दूसरा पार्ट दीवाली 2027 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगा.

About the Author: Preeti Pal
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें