Entertainment News
बड़े पर्दे पर जुनैद और खुशी की जोड़ी को देखने की बढ़ी बेताबी, फिल्म ‘लवयापा’ के नए गीत ‘कौन किन्ना ज़रूरी सी’ ने जीता फैंस का दिल
बड़े पर्दे पर जुनैद और खुशी की जोड़ी को देखने की बढ़ी बेताबी, फिल्म ‘लवयापा’ के नए गीत ‘कौन किन्ना ज़रूरी सी’ ने जीता फैंस का दिल
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, January 23, 2025
Updated On: Thursday, January 23, 2025
बॉलीवुड में एक और स्टार जोड़ी छाने को तैयार है. बड़े पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए सभी बेकरार हैं. जी हां, आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) के साथ बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) पहली बार फिल्म 'लवयापा' (Loveyapa) में साथ नजर आने वाले हैं. दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता के बीच फिल्म निर्माताओं ने इसका एक गाना ‘कौन किन्ना ज़रूरी सी…’ रिलीज किया है, जो दो टूटे हुए दिलों के दर्द को बखूबी बयां कर रहा है.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Thursday, January 23, 2025
Loveyapa Movie Song: फिल्म ‘लवयापा’ के दो ट्रैक ‘लवयापा हो गया’ और ‘रहना कोल’ पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. अब एक नया ट्रैक, ‘कौन किन्ना जरूरी सी’ रिलीज किया गया है. करीब 2 मिनट 46 सेकंड के इस गाने की शुरुआत फिल्म के मुख्य किरदारों गौरव एवं बानी के बीच बहस से होती है और फिर उन पलों को याद करती है, जब दोनों ने साथ में कई हसीं पल बिताए थे. दिल को छू लेने वाले इस गाने को अपनी आवाज दी है विशाल मिश्रा ने, जबकि गीत लिखा है ध्रुव योगी ने. उन्होंने गीत के जरिये प्यार की जटिलताओं, आधुनिक संबंधों एवं दिल टूटने के अनुभव को खूबसूरती से पेश किया है. सुयश राय एवं सिद्धार्थ सिंह ने इसे संगीतबद्ध किया है. एक रोमांटिक कॉमेडी, फिल्म ‘लवयापा’ तमिल ब्लॉकबस्टर ‘लव टुडे’ का रिमेक है.
जुनैद ने अपने किरदार के लिए तीन महीने बिताए दिल्ली में
फिल्म की कहानी की बात करें, तो ये एक ऐसे युवा जोड़े के संबंध को दर्शाती है जो शादी के बंधन में बंधने से पहले एक-दूसरे का मोबाइल फोन एक्सचेंज करते हैं और एक-दूजे की कड़वी सच्चाइयों से उनका सामना होता है। इसके बाद कहानी क्या मोड़ लेती है, ये देखना दिलचस्प होगा। पिता की तरह अपने रोल को परफेक्शन से निभाने के लिए जुनैद ने काफी मेहनत की है। जैसे, फिल्म में अपने किरदार के लिए वे तीन महीने दिल्ली में रहे। यहां चांदनी चौक से लेकर लोदी गार्डन आदि स्थानों पर जाकर शहर की जीवनशैली एवं संस्कृति को नजदीक से समझने की कोशिश की।
जुनैद एवं खुशी की केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार
जुनैद इस फिल्म के जरिये बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले वे ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ में नजर आए थे। उसमें उनकी अदाकारी की काफी प्रशंसा हुई थी। दूसरी ओर, खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया है। ये फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज की गई थी। इसमें खुशी के अलावा अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा एवं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिकाओं में थीं। फिलहाल, फैंस को फिल्म ‘लवयापा’ के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, जुनैद और खुशी इसके प्रमोशन में जुटे हैं। बिग बॉस 18 शो में भी दोनों पहुंचे थे और उनके साथ थे आमिर खान। जुनैद अपनी को स्टार खुशी की तारीफ किए बिना नहीं रह रहे। खासकर खुशी का समय का पाबंद होना, उन्हें बहुत पसंद है। एक और बात, जो दोनों एक-दूसरे के लिए कहते सुने जा रहे हैं कि दोनों का नेचर इंट्रोवर्ट है।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एवं ‘सीक्रेट सुपरस्टार्स’ के निर्देशक रहे हैं अद्वैत
फैंटम स्टूडियोज एवं एजीएस एंटरटेनमेंट ने संयुक्त रूप से फिल्म ‘लवयापा’ के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जो फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के थर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इसके अलावा, फिल्म ‘धोबी घाट’ में उन्होंने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था। वर्ष 2017 में उन्होंने फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से निर्देशक के रूप में डेब्यू किया था। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी अद्वैत ने लिखा था। बतौर निर्देशक इनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। जुनैद एवं खुशी के अलावा फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पारलीकर, कीकू शारदा, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता आदि कई मंझे हुए कलाकार हैं। फिल्म की पटकथा स्नेहा देसाई ने लिखी है। ‘लवयापा’ 7 फरवरी को देश भर में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Netflix पर खूब देखी जा रही हैं ये वेब सीरीज, तीसरे नंबर वाली ने तो सबसे ज्यादा जीता भारतीयों का दिल