Netflix पर खूब देखी जा रही हैं ये वेब सीरीज, तीसरे नंबर वाली ने तो सबसे ज्यादा जीता भारतीयों का दिल

Netflix पर खूब देखी जा रही हैं ये वेब सीरीज, तीसरे नंबर वाली ने तो सबसे ज्यादा जीता भारतीयों का दिल

Authored By: Preeti Pal

Published On: Wednesday, January 22, 2025

Top web series on Netflix, third one has won the hearts of Indians.
Top web series on Netflix, third one has won the hearts of Indians.

Top 5 Netflix Trending Series in India: अगर आप भी सोच रहे हैं कि घर बैठे क्या देखें तो आज आपके लिए नेटफ्लिक्स (Netflix Trending) पर ट्रेंड करने वाली शानदार वेब सीरीज की एक लिस्ट लाए हैं.

Top 5 Netflix Trending Series in India: एंटरटेनमेंट के लिए लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निर्भर हो चुके हैं. वैसे भी थिएटर्स में कोई भी फिल्म ऐसी नहीं लग रही है जिसे देखने के लिए लोग अपना वक्त और पैसा ज़ाया करें. वहीं, अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोगों के लिए कंटेंट की भरमार है. हर कोई अपनी पसंद के हिसाब से घर बैठे फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शोज का आनंद ले सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर इन दिनों ट्रेंड करने वाली वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. खास तौर से ये सीरीज भारत में खूब देखी जा रही हैं. अगर आपने ये सीरीज मिस कर दी हैं तो जब भी वक्त मिले देख डालिए.

स्क्विड गेम 2

नेटफ्लिक्स पर इन दिनों भारत में सबसे ज्यादा कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ देखी जा रही है. सुपरहिट सीरीज का ये सीक्वल 26 दिसंबर, 2024 को स्ट्रीम किया गया था. इस समय ये सीरीज पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. पहले और दूसरे सीजन की सक्सेस के बाद अब लोगों को सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतजार है.

ब्लैक वारंट

क्राइम वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में जहान कपूर, परमवीर सिंह चीमा, राहुल भट और अनुराग ठाकुर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. 7 एपिसोड की ये सीरीज 10 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है.

स्क्विड गेम

साल 2021 में कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का पहला पार्ट रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने भारत में खूब प्यार दिया. दूसरे सीजन की रिलीज के बाद अब स्क्विड गेम का पहला पार्ट भी नेटफ्लिक्स पर खूब देखा जा रहा है. ट्रेंडिंग के मामले में ये सीरीज तीसरे नंबर पर है.

मिसमैच्ड 3

रोहित सराफ, प्राजक्ता कोली, रणविजय और तारुक रैना स्टारर वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड 3’ भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली चौथे नंबर की वेब सीरीज है. ‘मिसमैच्ड’ के पहले दोनों पार्ट्स को भी लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था.

ऐलिस इन बॉर्डरलैंड

‘ऐलिस इन बॉर्डरलैंड’ एक जैपनीज वेब सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. आप भी इस सीरीज को घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Emergency के बाद आ रही है एक और रियल स्टोरी पर बनी फिल्म, क्या बॉक्स ऑफिस पर कर पाएगी कमाल ?

About the Author: Preeti Pal
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें