Kantara Chapter 1 Worldwide Box Office Collection Day 4: Rishab Shetty की फिल्म का जादू बरकरार, कंतारा ने KGF और हनुमान को छोड़ा पीछे

Authored By: Galgotias Times Bureau

Published On: Monday, October 6, 2025

Updated On: Monday, October 6, 2025

Kantara Chapter 1 ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, Rishab Shetty की फिल्म ने KGF और हनुमान को पछाड़ते हुए शानदार कमाई दर्ज की.

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के सिर्फ चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनियाभर में 325 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है और अब यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है.

Authored By: Galgotias Times Bureau

Updated On: Monday, October 6, 2025

Box Office Collection Day 4: ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा: चैप्टर 1(Kantara Chapter 1) लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल करते हुए दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई पार कर ली है. यह इस साल की पहली कन्नड़ फिल्म है जिसने इतना बड़ा आंकड़ा छुआ है. अपनी दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और विजुअल्स के कारण फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ‘कंतारा: चैप्टर 1‘ ने न केवल हाल की कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ा है, बल्कि अब यह कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.

‘कंतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस अपडेट

ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1‘ ने रविवार को भारत में शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म ने चौथे दिन ₹61 करोड़ की कमाई की, जिससे इसके ओपनिंग वीकेंड का घरेलू कलेक्शन ₹223.25 करोड़ तक पहुंच गया. कुल मिलाकर फिल्म ने ₹268 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है. पहले स्थान पर अब भी 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ है, जिसने ₹380 करोड़ की कमाई की थी.

विदेशों में ‘कंतारा चैप्टर 1‘ ने वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 60 लाख डॉलर से ज्यादा की कमाई की है. इसी के साथ, रिलीज के सिर्फ चार दिनों में फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई ₹325 करोड़ तक पहुंच गई है.

केजीएफ और हनुमान को पछाड़ते हुए चमकी ‘कंतारा चैप्टर 1’

कंतारा चैप्टर 1‘ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाम हासिल किया. फिल्म ने हाल की कई बड़ी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें ‘सितारे जमीन पर’ (₹266 करोड़) और ‘कंतारा’ (₹290 करोड़) शामिल हैं. इसके साथ ही इसने 2023 की सुपरहिट ‘हनुमान’ के ₹298 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया. सबसे बड़ी बात यह है कि ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने अब ‘केजीएफ चैप्टर 1 (₹248 करोड़) को पछाड़ते हुए कन्नड़ सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब यह सिर्फ ‘केजीएफ चैप्टर 2′ (₹1248 करोड़) और पहली ‘कंतारा’ (₹400 करोड़) से पीछे है. उम्मीद है कि आने वाले हफ्ते में यह अपने ही पहले भाग को भी पार कर लेगी.

‘कंतारा चैप्टर 1’ के बारे में

कंतारा चैप्टर 1 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कंतारा’ का प्रीक्वल है. इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है. कहानी पहली फिल्म की घटनाओं से लगभग एक हज़ार साल पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह एक भव्य पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसमें ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इसे अब तक की बेहतरीन कन्नड़ फिल्मों में से एक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें :- New Movie Releasing This Week (Friday, 10 October 2025): सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!

About the Author: Galgotias Times Bureau
गलगोटियाज टाइम्स एक अग्रणी समाचार संगठन है जो शिक्षा, अनुसंधान, राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह संस्थान न केवल समाचार प्रसारण में अग्रणी है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार/अलग करने वाली युवा प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करता है। अपनी निष्पक्ष और गहन रिपोर्टिंग के लिए जाना जाने वाला यह संस्थान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीय समाचार संचार का प्रतिनिधित्व करता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण