Ravi Kishan : रवि किशन अब नहीं कहेंगे ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’, आखिर क्यों लिया यह बड़ा फैसला

Ravi Kishan : रवि किशन अब नहीं कहेंगे ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’, आखिर क्यों लिया यह बड़ा फैसला

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, March 18, 2025

Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Ravi Kishan : रवि किशन अब नहीं कहेंगे 'जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा', आखिर क्यों लिया यह बड़ा फैसला

Ravi Kishan : IIFA अवॉर्ड्स 2025 के 25वें संस्करण में फिल्म 'लापता लेडीज' ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बेस्ट फिल्म सहित कुल 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Ravi Kishan : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले रवि किशन (Bhojpuri Actor Ravi Kishan) ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की मूवीज में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. वह अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आते रहते हैं. रवि किशन और सलमान खान ने फिल्म ‘तेरे नाम’ में भी साथ काम किया है. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. सलमान खान और भूमिका चावला स्टारर फिल्म ‘तेरे नाम’ साल 2003 में रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी. रवि किशन फिलहाल ‘लापता लेडीज’ और नेटफ्लिक्स सीरीज ‘मामला लीगल’ है को लेकर चर्चा में हैं. खासतौर से ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई है.

बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए रवि किशन सम्मानित (Ravi Kishan honored for Best Supporting Role)

8 और 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स 2025 का 25वां संस्करण जयपुर (राजस्थान) में शानदार तरीके से आयोजित किया गया. इस बार किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बेस्ट फिल्म सहित कुल 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इसी समारोह में फिल्म में अहम रोल निभाने वाले एक्टर रवि किशन को फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग रोल (Ravi Kishan honored for Best Supporting Role) के लिए सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर रवि किशन ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की, वहीं पुरस्कार लेने के दौरान उनके संबोधन का अंश भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह अब कभी ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’ नहीं कहेंगे.

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Profile: अपूर्वा मखीजा के बिंदास अंदाज, कमाई, पढ़ाई और शौक के बारे में जानिये, कहां से होती है इतनी कमाई

अपने इंस्टाग्राम पर रवि किशन ने शेयर किया वीडियो

रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मंच पर करीना कपूर से अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी स्पीच में अभिनय यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब तक करीब 750 फिल्में की हैं, लेकिन कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला. इस मौके पर उन्होंने भावुक कर देने वाली बात कही कि लोग चलकर मंजिल तक पहुंचते हैं, लेकिन मैंने रेंग-रेंग कर यह सफर तय किया. इस पर जमकर तालियां भी बजीं. उन्होंने फिल्म की डायरेक्टर किरण राव का आभार जताते हुए कहा कि जब ऐसा लगने लगा था कि अब मुझे कोई काम नहीं देगा, तब किरण राव मैम ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस फिल्म में मौका दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कलाकार को कोई रोक नहीं सकता, बस एक सही मंच की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की कौन थी ‘गर्लफ्रेंड’ और कौन है बीवी? कितनी है नेटवर्थ?

सिर्फ 12वीं तक पढ़े हैं रवि किशन

यहां पर बता दें कि 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में जन्मे रवि ने जहां भोजपुरी सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. रवि के पिता गांव के पुजारी थे. रवि ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद स्वीकारा था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टर बनें. रवि किशन ने पढ़ाई सिर्फ 12वीं क्लास तक ही की है. रवि किशन की शादी प्रीति से हुई है.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘कबूल है…कबूल है…कबूल है’ आमिर खान ने कर दिया खुलासा; जानिये कौन हैं उनकी ‘गर्लफ्रेंड’

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण