‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?

Authored By: Galgotias Times Bureau

Published On: Wednesday, November 26, 2025

Updated On: Wednesday, November 26, 2025

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की ओटीटी रिलीज डेट सामने, जानें फिल्म कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी.

शशांक खेतान की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. रोमांटिक-कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म अब थिएटर के बाद ओटीटी पर दर्शकों के लिए उपलब्ध हो रही है.

Authored By: Galgotias Times Bureau

Updated On: Wednesday, November 26, 2025

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: शशांक खेतान की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था.  वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ की मुख्य भूमिकाओं वाली यह लाइट-हार्टेड फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.  अब फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने का मौका मिलने वाला है.  मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.  दर्शक जानना चाहते हैं कि यह फिल्म कब और कहाँ उपलब्ध होगी, ताकि वे इसे फिर से देखने या पहली बार एंजॉय करने का प्लान बना सकें.  फिल्म की ऑनलाइन रिलीज़ ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है, खासकर उन लोगों का जो सिनेमाघरों में इसे मिस कर बैठे थे.  ओटीटी पर आने के बाद यह फिल्म एक बड़ी डिजिटल ऑडियंस तक पहुंचेगी और अपने एंटरटेनमेंट व रोमांटिक मज़े से दर्शकों को फिर से जोड़ने के लिए तैयार है. 

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: ओटीटी रिलीज कब और कहाँ देखें?

सोनी म्यूज़िक ने बुधवार को घोषणा की कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.  उन्होंने मुख्य कलाकारों के पोस्टर के साथ लिखा, ‘मुहूर्त निकल गया दोस्तों.  सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देखें. ‘ नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की और जान्हवी कपूर की बहन ख़ुशी कपूर ने इस पोस्ट को लाइक किया. 

सोशल मीडिया पर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ सामने आईं.  किसी ने फिल्म को पसंद करते हुए लिखा, ‘कम जाओ. ‘ कई लोगों ने दिल और खुशी वाले इमोजी शेयर किए.  क्लाइमेक्स सीन पसंद करने वाले एक यूजर ने कहा, ‘रोहित और प्राजक्ता के साथ क्लाइमेक्स शानदार था, थिएटर में सबसे ज़्यादा हूटिंग इसी पर हुई. ‘ एक अन्य ने लिखा, ‘हाँ! दोबारा देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता, सिर्फ क्लाइमेक्स सीन के लिए. ‘ वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई.  एक यूजर ने लिखा, ‘काफी समय बाद ऐसा लगा कि इंटरवल से पहले ही थिएटर छोड़ दूँ, लेकिन इस फिल्म ने वो करवा दिया.  शाबाश. ‘

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के बारे में 

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक–कॉमेडी फिल्म है, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट ने बनाया है.  फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार निभाते हैं.  कहानी सनी और तुलसी की है, जो अपने टूटे हुए दिल के साथ अपने एक्स-पार्टनर्स की शादी बिगाड़ने की प्लानिंग करते हैं.  फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रियाएँ मिलीं और इसने दुनिया भर में लगभग ₹98.35 करोड़ की कमाई की. 

यह भी पढ़ें :- ‘मास जथारा’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और कहां देख सकते हैं रवि तेजा-श्रीलीला की एक्शन फिल्म?

About the Author: Galgotias Times Bureau
गलगोटियाज टाइम्स एक अग्रणी समाचार संगठन है जो शिक्षा, अनुसंधान, राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह संस्थान न केवल समाचार प्रसारण में अग्रणी है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार/अलग करने वाली युवा प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करता है। अपनी निष्पक्ष और गहन रिपोर्टिंग के लिए जाना जाने वाला यह संस्थान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीय समाचार संचार का प्रतिनिधित्व करता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण