FASTag New KYC Process: क्या है KYV और फास्टैग यूजर्स के लिए क्यों है जरूरी? जानें KYC करने का नया तरीका
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, November 1, 2025
Updated On: Saturday, November 1, 2025
FASTag New KYC Process: NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए नई KYV (Know Your Vehicle) पॉलिसी लागू की है. अब KYC वेरिफिकेशन के लिए गाड़ी की साइड फोटो की जरूरत नहीं होगी. बस फास्टैग और नंबर प्लेट के साथ फ्रंट फोटो अपलोड करनी हगी. यह नया नियम सिस्टम को पारदर्शी और तेज बनाने के लिए लाया गया है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Saturday, November 1, 2025
FASTag New KYC Process, KYV Guidelines: अगर आप हाईवे पर यात्रा करते हैं और आपकी गाड़ी पर FASTag लगा है, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag यूजर्स के लिए नई KYV (Know Your Vehicle) प्रक्रिया शुरू की है, जिससे वेरिफिकेशन अब पहले से आसान और तेज़ हो गया है. इस नियम के तहत अब कार या जीप की साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ फ्रंट साइड की तस्वीर, जिसमें फास्टैग और नंबर प्लेट साफ दिखाई दें, पर्याप्त होगी. NHAI का यह कदम फास्टैग के दुरुपयोग को रोकने और टोल सिस्टम में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है. नए बदलावों के बाद यूजर्स को समय पर KYC पूरी करने के लिए बैंक की ओर से रिमाइंडर भी भेजे जाएंगे ताकि किसी का अकाउंट अचानक बंद न हो.
क्या है नया नियम? (KYV New Guidelines)
NHAI के नए निर्देशों के मुताबिक अब फास्टैग के KYV प्रोसेस में बड़ी आसानी दी गई है. अब कार, जीप या वैन की साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस सामने से ली गई तस्वीर, जिसमें फास्टैग और नंबर प्लेट साफ दिखे, वही काफी होगी. यूजर जैसे ही अपनी गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर या मोबाइल नंबर डालेगा, सिस्टम अपने आप वाहन पोर्टल से RC की जानकारी खींच लेगा.
अगर किसी एक मोबाइल नंबर पर कई गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं, तो यूजर चुन सकेगा कि किस गाड़ी का KYV पूरा करना है. पुराने फास्टैग यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनका फास्टैग पहले की तरह एक्टिव रहेगा, जब तक कोई दुरुपयोग या टैग की खराबी की शिकायत नहीं आती. बैंकों की ओर से यूजर्स को SMS के जरिए KYV पूरा करने के लिए समय-समय पर रिमाइंडर भी भेजे जाएंगे.
क्यों लागू किया गया नया नियम?
NHAI का मकसद फास्टैग सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाना है. हाल में ऐसी शिकायतें मिली थीं कि कई भारी वाहन जैसे ट्रक, छोटे वाहनों वाले फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे थे ताकि टोल टैक्स बचा सकें. इसी गड़बड़ी को रोकने के लिए NHAI ने NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर नया KYV सिस्टम शुरू किया है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि फास्टैग उसी वाहन में लगा हो, जिसके लिए वह जारी किया गया है.
ऐसे करें KYV (FASTag step by step KYC process)
- अपनी गाड़ी का फ्रंट फोटो लें, जिसमें फास्टैग और नंबर प्लेट साफ दिखे.
- इसके बाद साइड फोटो अपलोड करें, जिसमें गाड़ी के पहिए साफ नजर आएं.
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) स्कैन करके अपलोड करें.
- ये सभी डॉक्यूमेंट आप फास्टैग पोर्टल या अपने बैंक की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं.
- लॉगइन के लिए मोबाइल नंबर और OTP डालना होगा.
- अब ‘My Profile’ सेक्शन में जाएं और ‘KYC’ टैब खोलकर प्रक्रिया पूरी करें.
- बैंक, अपलोड की गई डिटेल्स को VAHAN डेटाबेस से मिलान करेगा.
- अगर जानकारी गलत हुई, तो KYV रिजेक्ट हो जाएगा.
आपको हर तीन साल में अपना KYV वेरिफाई करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गाड़ी से रिलेटेड सारी जानकारियां अपडेटेड है और फास्टैग का गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा है. केवाईसी रिलेटेड किसी भी परेशानी के लिए या सवाल के लिए आप राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन 1033 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















