Lifestyle News
क्या कोविड वैक्सीन से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें AIIMS और ICMR की रिपोर्ट
क्या कोविड वैक्सीन से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें AIIMS और ICMR की रिपोर्ट
Authored By: स्मिता
Published On: Thursday, July 3, 2025
Last Updated On: Thursday, July 3, 2025
मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद कोविड वैक्सीन के कार्डियक अरेस्ट का कारण होने पर इन दिनों बहस छिड़ गई है. इसी संदर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा किए गए व्यापक शोध के निष्कर्ष को शेयर किया है. इसके अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन और कार्डियेक अरेस्ट में कोई संबंध नहीं है.
Authored By: स्मिता
Last Updated On: Thursday, July 3, 2025
COVID Vaccine Heart Attack Risk: मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे पोस्ट की बाढ़ आई हुई है, जिनमें दिल के दौरे से होने वाली मौतों में अचानक वृद्धि के लिए कोविड-19 वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान जारी करके इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि दिल के दौरे और वैक्सीन के बीच कोई निर्णायक संबंध नहीं है. इस बयान का समर्थन करने के लिए मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा किए गए व्यापक शोध को भी शेयर किया.
कोविड-19 वैक्सीन और दिल के दौरे में कोई संबंध नहीं ((Covid -19 Vaccine & Heart Attack)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, “कोविड-19 वैक्सीन और दिल के दौरे से होने वाली अचानक मौतों में वृद्धि के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है.” मंत्रालय के इस बयान का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के व्यापक शोध समर्थन करते हैं. अध्ययन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वैक्सीन रिपोर्ट किए गए दिल के दौरे के की वजह नहीं बना है. कोविड के बाद वयस्कों में अचानक मृत्यु पर आईसीएमआर और एम्स ने गहन अध्ययन किया और यह निष्कर्ष निकाला कि कोविड-19 वैक्सीन और अचानक मृत्यु के बीच कोई संबंध नहीं है.
भारत में कोविड-19 टीका सुरक्षित ((Covid -19 Vaccine)
आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अध्ययनों ने पुष्टि की है कि भारत में कोविड-19 टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं. इनमें गंभीर दुष्प्रभावों के अत्यंत दुर्लभ मामले हैं. अध्ययन के अनुसार, अचानक हृदय गति रुकने के पीछे के कारण आनुवंशिकी, जीवनशैली, पहले से मौजूद स्थितियां और कोविड के बाद की जटिलताओं जैसे विभिन्न कारक हो सकते हैं.
कार्डियक अरेस्ट के लिए वैक्सीन जिम्मेदार नहीं (Covid -19 Vaccine for Cardiac Arrest)
वैज्ञानिक और विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड टीकाकरण को अचानक मृत्यु से जोड़ने वाले बयान झूठे और भ्रामक हैं. इस ब्यान को वैज्ञानिकों का कोई समर्थन प्राप्त नहीं हैं. पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने से शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद कार्डियक अरेस्ट और टीकों के बारे में चर्चा शुरू हो गई. वे 42 साल की थीं। हालांकि डॉक्टरों ने रक्तचाप में अचानक गिरावट को उनकी मौत का कारण बताया है और पुलिस ने भी किसी साजिश से इनकार किया है. शेफाली कोई पहली सेलेब नहीं हैं, जिन्हें इतनी कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट हुआ हो. कोविड के बाद ऐसे कई मामले सामने आए हैं. शेफाली के को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला की भी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी.
यह भी पढ़ें :- Actors and Heart Attack : खतरनाक हुआ दिल का दौरा, टीवी के एक और एक्टर ने 50 से पहले गंवाई जान