Lifestyle News
अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, जानें कब खुलेंगे बाकी धाम के कपाट
अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, जानें कब खुलेंगे बाकी धाम के कपाट
Authored By: स्मिता
Published On: Friday, April 4, 2025
Updated On: Friday, April 4, 2025
वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. इस वर्ष यह तिथि 30 अप्रैल को है. शुभ कार्यों के लिए बढ़िया माने जाने वाले अक्षय तृतीय के दिन चार धाम यात्रा में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. इसके बाद केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम और गंगोत्री के कपाट भी अपने तय समयानुसार खुल जायेंगे.
Authored By: स्मिता
Updated On: Friday, April 4, 2025
Char Dham Yatra 2025 : वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. इस वर्ष यह तिथि 30 अप्रैल को है. शुभ कार्यों के लिए बढ़िया माने जाने वाले अक्षय तृतीय के दिन चार धाम यात्रा में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. इसके बाद केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम और गंगोत्री के कपाट भी अपने तय समयानुसार खुल जायेंगे. चार धाम यात्रा भारत के उत्तराखंड में चार पवित्र स्थलों की की जाने वाली तीर्थयात्रा है. इस यात्रा को श्रेष्ठ आध्यात्मिक अनुभव और जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर माना जाता है. यह तीर्थयात्रा आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी है. माना जाता है कि यह यात्रा आत्मा को शुद्ध करती है. पापों को शुद्ध करती है. मोक्ष या जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति पाने में मदद (Char Dham 2025) करती है.
क्या है चार धाम यात्रा का क्रम (Char Dham Yatra 2025)
चार धाम यात्रा का क्रम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ है.
अक्षय तृतीया पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट (Yamunotri Dham)
चैत्र शुक्ल षष्ठी को मां यमुना जयंती माना जाता है. इसी दिन अक्षय तृतीया भी है. इस शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा के प्रथम धाम यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की विधिवत घोषणा यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुनील प्रसाद उनियाल और समस्त मंदिर समिति और पंच पंडा पुरोहित महासभा और समस्त सम्मानित तीर्थ पुरोहित यमुनोत्री धाम की उपस्थिति में हुई है.
शीतकालीन प्रवास खरसाली से आएंगी यमुना
30 अप्रैल को चारधाम के पहले प्रमुख पड़ाव यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इससे पूर्व मां यमुना की डोली अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली से सुबह आठ बजकर अठाइस मिनट पर अपने भाई शनिदेव की डोली व श्रद्धालुओं के साथ यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी. आगामी छह माह तक श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन यमुनोत्री धाम में करेंगे. मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में पंडा-पुरोहित समाज ने कपाट खुलने का समय व लग्न तय किया। यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को 11:55 बजे रोहिणी नक्षत्र व सिद्ध योग शुभ लग्न पर खोले जाएंगे.
कब खुलेंगे बाक़ी पवित्र धाम (Char Dham Yatra)
केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई, 2025 को खुलेंगे. यह शुभ अवसर सर्दियों के बाद श्रद्धेय केदारनाथ मंदिर के खुलने का प्रतीक है. चार धाम तीर्थयात्रा का हिस्सा बद्रीनाथ मंदिर 4 मई, 2025 को सुबह 6:00 बजे खुलने वाला है. नीचे विस्तृत विवरण दिया गया है.
- उद्घाटन तिथि: 4 मई, 2025 समय: सुबह 6:00 बजे
- घोषणा: उद्घाटन तिथि की घोषणा बसंत पंचमी, 2 फरवरी, 2025 को की गई थी.
- गंगोत्री मंदिर 30 अप्रैल, 2025 को अक्षय तृतीया के दिन खुलेगा. मंदिर के बंद होने की संभावित तिथि 22 अक्टूबर, 2025 है.
(हिन्दुस्थान समाचार के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें :- Char Dham Yatra 2025 : 2 मार्च से शुरू हो गया ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन