Lifestyle News
महाकुंभ-2025 में ‘दिव्य, भव्य और डिजिटल’ मंडप का उद्घाटन
महाकुंभ-2025 में ‘दिव्य, भव्य और डिजिटल’ मंडप का उद्घाटन
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, January 16, 2025
Updated On: Thursday, January 16, 2025
सनातन का अलख जगाने में पूरी दुनिया में प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 का अहम स्थान देखा जा रहा है। देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु और तीर्थयात्रा लगातार आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के कई विभाग इसके लिए व्यवस्था कर रहे हैं। उसी कड़ी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने भी नई शुरुआत की है।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, January 16, 2025
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा महाकुंभ-2025 में ‘दिव्य, भव्य और डिजिटल’ थीम (Digital Mandap inauguration) पर आधारित मंडप का उद्घाटन नाग वासुकी, सेक्टर 07, कैलाशपुरी मार्ग (पश्चिमी पटरी), प्रयागराज में किया गया। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव श्री अमित यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर मंडप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, अपर सचिव श्री अमित कुमार घोष, और एनएसएफडीसी एवं एनबीसीएफडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजन सहगल उपस्थित थे।
कारीगरों से संवाद और योजनाओं का प्रचार
श्री यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मंडप का दौरा कर लाभार्थियों से बातचीत की और उनकी सफलता की कहानियां सुनीं। विशेष रूप से ट्यूलिप ब्रांड पहल के तहत पारंपरिक कारीगरों ने अपनी कला और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। मंडप में ‘विश्वास योजना’, पीएम-दक्ष योजना, नशा मुक्त भारत अभियान, वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजना और नमस्ते योजना जैसी प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित किया जा रहा है।
मंडप की प्रमुख विशेषताएं
- संविधान टच-स्क्रीन फ्लिपबुक: भारतीय संविधान को डिजिटल स्वरूप में प्रस्तुत कर आगंतुकों को शिक्षित करना।
- डिजिटल सेल्फी पॉइंट: एआई-सक्षम तकनीक के साथ आकर्षक अनुभव प्रदान करना।
- ट्यूलिप ब्रांड पहल: कारीगरों को अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए मंच उपलब्ध कराना।
- एएलआईएमसीओ स्टॉल: वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए टोकन उपलब्ध कराना।
संस्कृति और जागरूकता का समागम
मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पैनल चर्चा, संगीत शो और डिजिटल प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं। आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए मंडप में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण का प्रतीक
महाकुंभ-2025 में मंत्रालय की भागीदारी न केवल सामाजिक उत्थान के लिए इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि पारंपरिक कारीगरों और वंचित वर्गों के आर्थिक समावेशन के प्रयासों को भी बल देती है। प्रयागराज में भारत और विदेश से आए तीर्थयात्रियों के बीच यह मंडप मंत्रालय की योजनाओं और पहलों का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है।
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 checklist : महाकुंभ में शामिल होने से पहले देखें ये चेकलिस्ट