Finn Allen: 19 छक्के और 151 रन, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के आगे क्रिस गेल और सूर्यकुमार यादव भी पड़े फीके

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, June 13, 2025

Finn Allen: 19 छक्के और 151 रन, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के आगे क्रिस गेल और सूर्यकुमार यादव भी पड़े फीके
Finn Allen: 19 छक्के और 151 रन, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के आगे क्रिस गेल और सूर्यकुमार यादव भी पड़े फीके

Finn Allen: फिन एलन ने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 40 गेंदों में एमएलसी में अपना शतक पूरा किया था.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Friday, June 13, 2025

Finn Allen: भारतीय क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, करुण नायर, साई सुदर्शन, प्रियांश शर्मा, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) में इन खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. इस बीच न्यूजीलैंड के इस स्टार ओपनर फिन एलन ने टी-20 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने एमएलसी 2025 के अंतर्गत आयोजित टी20 मैच में फिन एलन ने इतिहास रचते हुए 19 छक्कों के दम पर 151 रन कूट दिए

लगाए 19 छक्के

यहां पर बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट-2025 (Major League Cricket-2025) की शुरुआत 13 जून से हो चुकी है. इस सीजन के पहले ही मैच में सैन फ्रांसिस्को की ओर से खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलन ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के इस स्टार ओपनर ने एमएलसी-2025 के ओपनिंग मैच में 51 गेंदों में 151 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान फिन एलन ने 19 छक्के और पांच चौके जड़े. इसके साथ ही फिन एलन ने कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. उन्होंने महज 34 गेंदों में शतक पूरा कर लिया.

तोड़ा क्रिस गेल और साहिल चौहान का रिकॉर्ड

फिन एलन ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ इस तूफानी पारी के साथ एमएलसी इतिहास का सबसे तेज शतक भी अपने नाम कर लिया है. इस पारी के साथ फिन एलन टी20 इतिहास में एक पारी के दौरान सर्वाधिक 19 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. एलन ने इस मामले में क्रिस गेल और साहिल चौहान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टी20 पारी के दौरान 18-18 छक्के जड़े थे. जाहिर है कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव भी फीके पड़ गए, जो टी-20 मैच में पहले से ही उम्दा प्रदर्शन करते आए हैं. यहां पर बता दें कि क्रिस गेल ने साल 2017 में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ नाबाद 146 रन की पारी खेली थी. वहीं, 2024 में इस्टोनिया के साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ नाबाद 144 रन की पारी के दौरान 18 छक्के जड़े थे.

बना डाला इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

वहीं, मुकाबले की बात करें, तो ऑकलैंड कोलेजियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सैन फ्रांसिस्को ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 269 रन बना दिए. ये एमएलसी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. 65 के स्कोर तक दो विकेट गंवाने के बाद फिन एलन और संजय कृष्णमूर्ति ने सैन फ्रांसिस्को को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. इसके बाद फिन एलन ने 151 रन की पारी खेली, जबकि कृष्णमूर्ति ने टीम के खाते में 36 रन का योगदान दिया. इनके अलावा हसन खान ने 18 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से जैक एडवर्ड्स ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें