कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान को लेकर CM मोहन यादव ने तोड़ी चुप्पी, जानिये कार्रवाई पर क्या बोले!
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान को लेकर CM मोहन यादव ने तोड़ी चुप्पी, जानिये कार्रवाई पर क्या बोले!
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, May 16, 2025
Updated On: Friday, May 16, 2025
मध्यप्रदेश की सियासत में मंत्री कुंवर विजय शाह (Vijay Shah) को लेकर उठते सवालों के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ा बयान देकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि सरकार कानून के अनुसार चलेगी और जो भी निर्णय अदालत लेगी, वही अंतिम माना जाएगा.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Friday, May 16, 2025
CM Mohan Yadav statement: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमारी सरकार न्यायपालिका का पूरा सम्मान करती है. विजय शाह के मामले में जो भी अदालत का आदेश आएगा, हम उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे. न हम किसी को बचा रहे हैं, न फंसा रहे हैं. कानून और संविधान ही हमारे मार्गदर्शक हैं.”
कोर्ट का करेंगे पालन, कांग्रेस को नैतिकता की बात करने का अधिकार नहीं
कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) पर दिए गए बयान को लेकर मंत्री कुंवर विजय शाह की मुश्किलें भले बढ़ रही हों, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि वह कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी. डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार कोर्ट के आदेश का सम्मान करती है. जो कोर्ट कहेगा, हम वही करेंगे.
मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस हर मामले में इस्तीफ़ा मांगने की आदत बना चुकी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस विजय शाह का इस्तीफा मांग रही है, लेकिन क्या उन्होंने कभी सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग की? उनके सभी नेताओं पर केस हैं. कांग्रेस को अब नैतिकता की बात करने का कोई अधिकार नहीं है.”
विजय शाह ने मांगी माफी
मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनका किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने साफ किया कि कर्नल सोफिया उनके लिए सगी बहन से भी बढ़कर हैं. अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो वे तहे दिल से क्षमा मांगते हैं.
कांग्रेस का तीखा हमला
कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के चलते मध्य प्रदेश की राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया है. इस बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह (Vijay Shah) को बर्खास्त करने की मांग की है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने राजभवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया। मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और विधायक जयवर्धन सिंह ने इस मामले में भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “यह कितना शर्मनाक है कि सेना की महिला अधिकारी के खिलाफ ऐसा बयान एक मंत्री की ओर से आता है. केवल माफी मांगना पर्याप्त नहीं है. अगर भाजपा (BJP) में थोड़ी भी नैतिकता और सेना के प्रति सम्मान बाकी है, तो उन्हें तुरंत मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए.” उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ एक बयान का नहीं, बल्कि देश की सशस्त्र सेनाओं के सम्मान और गरिमा से जुड़ा है. विजय शाह जैसे मंत्री के कैबिनेट में बने रहने से भाजपा की मानसिकता उजागर होती है.
क्या था बयान?
हाल ही में मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर व्यापक आलोचना हुई थी. बयान को महिलाओं और सशस्त्र बलों के अपमान के रूप में देखा गया, जिसके बाद विवाद गहराता गया.
भाजपा की चुप्पी पर सवाल
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने अब तक मंत्री के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी इस तरह की टिप्पणियों को लेकर गंभीर नहीं है.
आगे की रणनीति
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मंत्री को जल्द बर्खास्त नहीं किया गया तो वे राज्यभर में आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।